बोकारो : बीएसएल में 29-30 जनवरी की हड़ताल सफल बनाने में जुटी यूनियन, जानें क्या होगा इनका अगला कदम

यूनियन के संयुक्त महामंत्री बीडी प्रसाद ने कहा कि सेल प्रबंधन मजदूरों का वेज रिवीजन वार्ता शुरू करने से लेकर आधा-अधूरा एमओयू करने तक और उसके बाद भी लगातार मजदूरों के प्रति नकारात्मक रुख अपनाये रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2023 1:33 AM

इस्पात मजदूर मोर्चा (सीटू) की बैठक रविवार को सेक्टर के नौ यूनियन कार्यालय में हुई. बैठक में इंटक, सीटू, एटक व एचएमएस द्वारा 29-30 जनवरी को आहूत दो दिवसीय सेल व्यापी हड़ताल को बोकारो स्टील प्लांट में सफल बनाने पर विचार-विमर्श किया गया. अध्यक्षता केएन सिंह ने की. बैठक में बीएसएल कर्मी और ठेका मजदूर भी शामिल हुए. यूनियन के संयुक्त महामंत्री बीडी प्रसाद ने कहा कि सेल प्रबंधन मजदूरों का वेज रिवीजन वार्ता शुरू करने से लेकर आधा-अधूरा एमओयू करने तक और उसके बाद भी लगातार मजदूरों के प्रति नकारात्मक रुख अपनाये रहा है. श्री प्रसाद ने कहा कि पर्क का एरियर पदाधिकारियों को अप्रैल 2020 से दिया गया, लेकिन मजदूरों को नवंबर 2021 से देकर विभेद पैदा कर दिया गया है. एकतरफा कार्रवाई कर मजदूरों की ग्रेच्युटी लाभ पर सिलिंग लगाना मजदूर विरोधी कदम है.

जल्द ही आंदोलन का अगला कार्यक्रम घोषित करेगा ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा

श्री प्रसाद ने कहा कि हड़ताल को सेल मजदूर व ठेका मजदूर शत-प्रतिशत सफल बनायेंगे. ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा जल्द ही आंदोलन का अगला कार्यक्रम घोषित करेगा. बोकारो के मजदूरों ने ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा के कार्यक्रमों को काफी उत्साह के साथ समर्थन किया है. बैठक को आरके गोराईं, आरएन सिंह, पवन कुमार मिश्र, महेश प्रसाद सिंह ने भी संबोधित किया.

Also Read: बोकारो : दो बंद घरों का ताला तोड़कर 10 लाख रुपये की संपत्ति चोरी, डॉग स्क्वॉड दस्ता के साथ जांच शुरू

Next Article

Exit mobile version