बोकारो के गोमिया के छर छरिया धाम तालाब में कभी होती थी बोटिंग, अब बनता जा रहा मैदान
बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड के कोदवाटांड पंचायत स्थित छर छरिया धाम का तालाब बीते10 सालों में मैदान का रूप ले लिया है.तालाब के जीर्णोद्धार पर न तो जिला प्रशासन गंभीर है और न ही टीटीपीएस प्रबंधन. जबकि टीटीपीएस प्रबंधन के सहयोग से साल 2012 में पक्का मेढ़ बनाकर निरंतर बहने वाले जल श्रोत को रोका गया था.
Bokaro News: बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड के कोदवाटांड पंचायत स्थित छर छरिया धाम का तालाब बीते 10 सालों में मैदान का रूप ले लिया है. तालाब के जीर्णोद्धार पर न तो जिला प्रशासन गंभीर है और न ही टीटीपीएस प्रबंधन. जबकि टीटीपीएस प्रबंधन के सहयोग से साल 2012 में पक्का मेढ़ बनाकर निरंतर बहने वाले जल श्रोत को रोका गया था. पानी रूकने पर बोटिंग की ब्यवस्था की गयी थी. बताते चलें कि गोमिया-ललपनिया पथ के किनारे रहने से आनेजाने लोग पानी का उपयोग करते थे. वहीं समय बीताने के लिए वोटिंग का आनंद भी लेते थे.
लुगूबुरू महोत्सव में पानी का करते थे उपयोग
लुगूबुरू घंटावाडी धोरोम गाढ में प्रत्येक वर्ष कार्तिक पूर्णिमा में लाखों की संख्या में भक्त पूजापाठ के लिये आते हैं. वो सभी तालाव का पानी स्नान आदि में उपयोग करते थे. तालाब में काफी घासफूस और खरपतवार उग आने से पानी दूषित हो गया है. साथ ही तालाब का मेढ भी क्षति ग्रस्त होने से पानी काफी कम ठहराव होता है. जबकि छर छरिया धाम झरना का पानी निरंतर तालाब होकर ही बह जा रहा है.
पानी का उपयोग नहीं कर पा रहे ग्रामीण
तालाब में लुगू पहाड़ से निकलने वाले जल श्रोत जिसे छर छरिया झरना कहते हैं, वह सालों भर बहता रहता है. उसका पानी तालाब होकर दामोदर नदी में चला जाता है. अगर पानी को रोक कर तालाब को दुरूस्त कर दिया जाए तो कृषि विकास के अलावा बृहदरूप से मछली पालन कर आसपास के लोगों को रोजगार से जोड़ा जा सकता है. तालाब का जीर्णोद्धार होने से पर्यटन के विकास को भी बल मिलेगा.
छठ पर्व में अर्घ्य देते थे लोग
तालाब में टीटीपीएस प्रबंधन के द्वारा घाट का निर्माण किया गया था. घाट रहने से प्रत्येक वर्ष छठ पूजा में काफी संख्या में लोग अर्घ्य देते थे. पर अब ऐसा नहीं हो पाता है. जबकि टीटीपीएस प्रबंधन सीएसआर योजना से तालाब का जीर्णोद्धार कर पर्यटन की दिशा में काम कर सकता है. इसके डेवलपमेंट को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता शेखर प्रजापति, आरडी साहू, शिक्षाविद रामजी तिवारी,मजदूर नेता गुलाब चन्द हंसदा, रणजीत कुमार साहू ने बोकारो जिला प्रशासन से मांग की है कि अविलंब तालाब का जीर्णोद्धार किया जाए. ताकि क्षेत्र के ग्रामीण तालाब से लाभान्वित हो सके,
रिपोर्ट : नागेश्वर कुमार, ललपनिया