23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो : धनतेरस के लिए सज गया बर्तनों का बाजार, अच्छे कारोबार होने की उम्मीद

धनतेरस के दिन बर्तन दुकानदारों का लाखों का व्यापार होता है. ऐसे में व्यापारियों को उम्मीद है अच्छी बिक्री होगी. व्यवसायियों ने बताया कि इस बार स्टील के नये डिजाइन के बर्तन मंगाया गया हैं.

स्टील, पीतल, तांबा के विभिन्न डिजाइनों में अलग-अलग कीमतों पर हैं उपलब्ध

प्रतिनिधि, बोकारो : बोकारो व चास में बर्तनों के बाजार में धनतेरस की चमक दिखने लगी है. बर्तन का बाजार सज गया है. कारोबारियों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. धनतेरस के दिन बर्तन दुकानदारों का लाखों का व्यापार होता है. ऐसे में व्यापारियों को उम्मीद है अच्छी बिक्री होगी. व्यवसायियों ने बताया कि इस बार स्टील के नये डिजाइन के बर्तन मंगाया गया हैं. इंडक्शन कढ़ाही, भगौना, चायपेन, थ्री इन वन कूकर, डिनर सेट व बर्तन स्टैंड की मांग है. पूजा की थाल भी फैंसी बाजार में आयी है. नॉन स्टिक बर्तन भी लोगों को लुभा रही है. वहीं, तांबे और पीतल से बने खाने के बर्तन जैसे गिलास, कटोरी, थाली, चम्मच, खाना परोसने के बर्तनों की आकर्षक रेंज ग्राहकों को आकर्षित कर रही है. दीपावली 12 नवंबर को है और इससे पहले 10 को धनतेरस है. इस दिन सबसे ज्यादा रौनक बर्तनों की दुकानों पर दिखायी देती है.

रोजमर्रा की जरूरत के बर्तनों की खरीदारी ज्यादा

दूंदीबाद बाजार के फिरोज, सेक्टर-4 के पप्पू और चास के उत्तम सहित अन्य बर्तन व्यवसायियों का कहना है कि धनतेरस पर रोजाना इस्तेमाल होने वाले बर्तनों की खरीदारी ज्यादा होती है. मांग के मुताबिक अलग-अलग डिजाइन के बर्तन मंगवाये गये हैं. पिछले साल की अपेक्षा इस बार व्यवसाय अधिक होने की उम्मीद है. हालांकि इस बार बर्तन के दाम महंगा हुआ है. पहले स्टील 150 रुपये किलो था, वहीं अब 160 रुपये किलो है. इसी तरह से कॉपर 350 से बढ़कर 400 रुपये किलो व एल्यूमीनियम 150 से बढ़कर 200 रुपये किलो है. महंगाई के दौरा पर ग्राहकों को लुभाने के लिए दुकानदार एमआरपी रेट से कम दामों में बर्तन की बिक्री कर रहे हैं.

बर्तनों की कीमत

स्टील की थाली 55 रुपये से 1100 तक, कटोरी 10 रुपये से 250 रुपये, गिलास 10 रुपये से 300 तक, बर्तन स्टैंड 800 रुपये से 2500 तक, गमला 100 रुपये 400 तक. पीतल में पूजा परात 700 रुपये से 1000 तक, कढ़ाई 600 रुपये से 1000 रुपये, लोटा 400 रुपये से 800 रुपये तक, थाली 400 रुपये से 600 तक, तांबे के जग व लौटा 200 रुपये से 400 तक की कीमत में बिक रहे हैं.

शुभ माना जाता है बर्तन खरीदना

सेक्टर-3 शिव मंदिर के पंडित कौशल पांडेय ने बताया कि धनतेरस पर बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है. इस दिन हर परिवार अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार बर्तनों की खरीदारी करता है. स्टील, तांबा, पीतल, मिट्टी के बर्तन खरीदने की परंपरा है. सोने-चांदी के भी बर्तन धनतेरस के दिन खरीदे जाते हैं.

Also Read: बोकारो में 22 नवंबर से फिर शुरू होगी होमगार्ड की बहाली, 15000 से अधिक अभ्यर्थियों ने दिए आवेदन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें