Bokaro News: बोकारो परिसदन में शुक्रवार को विधानसभा की याचिका समिति की बैठक समिति प्रभारी कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में समिति सदस्य गोड्डा विधायक अमित कुमार मंडल व ग्लेन जोसेफ गालस्टेन मौजूद थे.
जनता के मुद्दों को गंभीरता से लें अधिकारी
डॉ यादव ने कहा : जनता से जुड़े जन मुद्दों के निष्पादन में प्रशासनिक अधिकारी तेजी लाएं. विभाग समन्वय बनाकर कार्य निष्पादित करें. कोई कोताही नहीं हो इसे सुनिश्चित करें. समिति ने विभिन्न विभागों से संबंधित 45 मामलों पर क्रमवार सुनवाई की. जिला खाद्य आपूर्ति से दो, स्वास्थ्य विभाग से दो, वित्त विभाग से एक, कृषि एवं पशुपालन से दो, खान एवं भूतत्व विभाग से दो, जल संसाधन विभाग से एक, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता से तीन, ऊर्जा से तीन, वन एवं पर्यावरण से दो, गृह कार्य से 18, महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा से एक, उद्योग विभाग से एक व राजस्व से नौ मामला शामिल था.
मामलों के निपटारे के लिए मिले समय
कई मामलों के निष्पादन में एक सप्ताह से एक माह तक समय दिया गया. समिति ने जिले के प्रदर्शन पर संतोष जताया. मौके पर डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी चंदन झा, डीडीसी कीर्तिश्री जी, एसी सदात अनवर, एसडीओ चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, एसडीओ बेरमो अनंत कुमार, जिला भू र्जन पदाधिकारी जेम्स सुरीन, विशेष कार्य पदाधिकारी विवेक सुमन, डीटीओ संजीव कुमार, मुख्यालय डीएसपी मुकेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रबला खेस, जिला शिक्षा अधीक्षक नूर आलम, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार आदि मौजूद थे.
विधायक के आश्वासन के बाद भूख हड़ताल खत्म
विस्थापित अप्रेंटिस संघ की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल बोकारो विधायक बिरंची नारायण के आश्वासन के बाद 19 वें दिन शुक्रवार को समाप्त हो गयी. श्री नारायण व एसडीओ चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने हड़ताल पर बैठे संघ सदस्यों को जूस पिला कर अनशन खत्म कराया. विधायक ने आश्वासन दिया कि 18 सितंबर को इस्पात मंत्री से मिलकर उम्र सीमा बढ़ाने की बात करेंगे. एसडीओ ने कहा : उम्र सीमा में बढ़ोतरी व बहाली सीट में बढ़ाने को लेकर जल्द ही बीएसएल प्रबंधन से वार्ता करा कर समाधान किया जायेगा. संघ विस्थापितों की उम्र सीमा 45 वर्ष करने, बहाली में सीट बढ़ा कर शत प्रतिशत अप्रेंटिस करने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे थे. मौके पर मौके पर मुबारक अंसारी, सुंदर लाल महतो, राजेश कुमार, प्रमोद कुमार महतो, अरबिंद कुमार, अमजद हुसैन, प्रफुल कुमार, कैंसर ईमाम आदि मौजूद थे.