21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro Weather : हवा में कनकनी, सूर्य के ढलते ही शीतलहर का कहर

इस साल ठंड का अनुभव लोगों को जरा देर से हुआ, लेकिन अब ठंड का असर इतना होने लगा है कि लोग उफ्फ करने लगे हैं. क्या दिन, क्या रात और क्या दोपहरिया हर समय ठंड कहर ही बरपा रहा है.

इस साल ठंड का अनुभव लोगों को जरा देर से हुआ, लेकिन अब ठंड का असर इतना होने लगा है कि लोग उफ्फ करने लगे हैं. क्या दिन, क्या रात और क्या दोपहरिया हर समय ठंड कहर ही बरपा रहा है. सुबह-शाम की बात कौन करे, लोग दोपहर में भी जैकेट व टोपी पहने रहने को विवश हैं. मंगलवार को बोकारो का अधिकतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया, जो कि औसत रूम टेम्परेचर से कम था. वहीं न्यूनतम तापमान 09 डिग्री दर्ज किया गया. तापमान के इतर हवा की कनकनी लोगों को ठिठुरने पर विवश कर रही थी. उत्तर पश्चिम दिशा से चलने वाली 06-08 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाओं का अहसास ऐसा कि लोगों का सीधा सामना बर्फ से हो रहा हो. ठंड का प्रकोप ऐसा कि लोग या तो ऊपर से नीचे तक गर्म कपड़ों से खुद को सील किया है या फिर दिन में सूर्य देव व शाम होते ही अग्निदेव के शरणागत हो जा रहे हैं. मौसम विभाग ने भी ठंड को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. दोपहर में स्थिति तो कमोवेश ठीक रह रही है, लेकिन शाम होते ही हवा की शीतलता लोगों के लिए मुश्किल खड़ा कर रही है.

जिला प्रशासन भी अलर्ट

ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है. बोकारो जिला के विभिन्न प्रखंड में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है. वहीं शाम को शहरी व ग्रामीण क्षेत्र व बाजार में अलाव जलाने की व्यवस्था की गयी है. ताकि राहगीरों को राहत मिले. इसके अलावा नगर क्षेत्र में रैन बसेरा में खासी व्यवस्था की गयी है. ठंड के मद्देनजर स्कूल ने दिनचर्या में बदलाव किया है. ज्यादातर प्राइवेट स्कूल खुलने का समय बढ़ा दिया गया है. साथ ही बच्चों को ठंड से बचने के लिए सभी जानकारी दी जा रही है.

दिन हो रहा छोटा, व्यवसाय हो रहा है प्रभावित

बोकारो में मंगलवार को सूर्योदय 06:21 बजे हुई व सूर्यास्त 05:02 बजे हुआ. यानी दिन 10 घंटा 41 मिनट का हुआ. मतलब, दिन की लंबाई कम हो गयी है. ठंड का असर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. ठंड के मौसम के कारण शाम होते ही बाजार शांत हो जा रहा है. बाजार को ठंड के साथ-साथ खरमास का महीना भी प्रभावित कर रहा है. हालांकि, रूम हीटर व गीजर सेगमेंट में लोग खरीदारी कर रहे हैं.

अभी और गिरेगा तापमान

राज्य के पारा में ये गिरावट उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण हुई है. आने वाले दिनों में भी हवा के रूख में बदलाव होने की गुंजाइश नहीं है. अनुमान जताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट हो सकती है. बोकारो का न्यूनतम तापमान अगले एक सप्ताह में 07-08 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकती है.

Also Read: बोकारो: वरिष्ठ पत्रकार राजू नंदन की हृदयगति रुकने से मौत, बेटी की पढ़ाई की जिम्मेदारी निभायेगा ये संस्था

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें