20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो का मौसम : लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, पेड़ गिरे, सड़कों पर जलजमाव

Bokaro Weather: बोकारो जिले में लगातार 2 दिन से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. सड़कों पर पेड़ गिर गए. जलजमाव ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया.

Bokaro Weather: बोकारो-चास में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. गुरुवार की देर शाम से शुरू हुई बारिश शुक्रवार को भी दिनभर होती रही. इस कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. कई जगहों पर जलजमाव हो गया. कई जगहों पर पेड़ भी गिर गये.

बारिश में ही बच्चों को जाना पड़ा स्कूल

बोकारो में सुबह से ही बिजली का आना-जाना लगा रहा. चास व चीरा चास के कई हिस्सों में गुरुवार की रात से ही बिजली व्यवस्था ठप है. घरों में इन्वर्टर के सहारे बिजली व्यवस्था चल रही है. कई घरों में इन्वर्टर भी फेल हो गया है. शुक्रवार की सुबह बारिश में ही बच्चे स्कूल गये. लगातार बारिश के बीच ही घर लौटे.

काम पर जा रहे लोगों के वाहन का हुआ ब्रेकडाउन

यही स्थिति बोकारो में कार्यस्थल पर जाने-आनेवालों के साथ रही. कई लोगों की बाइक व वाहनों का ब्रेकडाउन हो गया. कई लोगों को बाइक को धक्का मारकर गंतव्य स्थल तक जाते हुए देखा गया. राहगीरों को काफी परेशानी हुई.

Also Read : Jharkhand Weather : झारखंड में अगले तीन-चार दिनों तक हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

जलजमाव के कारण लोगों का घरों से निकलना दूभर

चीरा चास व चास में जलजमाव के कारण मोहल्ले के लोगों का घरों से निकलना दूभर है. चीरा चास के कई अपार्टमेंट में पानी प्रवेश करने लगा है. लोगों की चिंता बढ़ने लगी है. अपार्टमेंट में रहनेवाले लोग खुद से नाली साफ करने लगे हैं. नगर निगम की व्यवस्था को कोस रहे हैं.

02Bok 19
जलजमाव की वजह से लोगों का घर से निकलना भी दूभर हो गया है. फोटो : प्रभात खबर

चास में दर्जनों जगह लोगों के घरों में घुसा वर्षा का पानी

चास नगर निगम क्षेत्र के शिव शक्ति कॉलोनी, स्वामी सहजानंद कॉलेज चास सहित दर्जनों जगहों पर जल जमाव की स्थिति बनी है. बारिश का पानी गली मुहल्लों को परेशान कर दिया है. चास में दर्जनों जगहों पर लोग घरों में प्रवेश कर रहे पानी को निकालते देखे गये. कई जगहों पर बने पुलिया के समीप सड़क पर पानी बह रहा था.

02Bok 15
सड़कों पर पानी की वजह से कई लोगों की गाड़ियां खराब हो गईं. फोटो : प्रभात खबर

बोकारो जिले में नदी-नालों और तालाबों का जलस्तर बढ़ा

नगर निगम में ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह ध्वस्त हो गया है. जिला प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. निगम ने जो व्यवस्था की है, वो पर्याप्त नहीं है. कई जगहों पर नाली नहीं बनी है, जहां पहले से नाली बनी है. उसकी सफाई निगम ने समय रहते नहीं करवायी है. बारिश के कारण गरगा नदी, दामोदर नदी सहित अन्य तालाबों व नालों का जलस्तर बढ़ रहा है.

02Bok 17
नदी और नालों का जलस्तर बढ़ गया है. फोटो : प्रभात खबर

जिला प्रशासन ने अधिकारियों को किया सतर्क

नदियों व नालों के जलस्तर को लेकर जिला प्रशासन ने अधिकारियों को अलर्ट रहने की सलाह दी है. अधिकारी नदियों पर नजर बनाये हैं. जलस्तर बढ़ने के कारण तेनुघाट डैम पर भी नजर रखने को कहा गया है. आमजनों को सतर्क किया गया है. साथ ही सभी थाना को भी अलर्ट कर दिया गया है. नदी किनारे लोगों को जाने की मनाही कर दी गयी है.

Also Read

रांची में भारी बारिश के बाद उतरी एनडीआरएफ की टीम, एक दिन में इतनी वर्षा, देखें VIDEO

Jharkhand Weather: लो प्रेशर, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और डिप्रेशन से झारखंड में भारी बारिश, रेल पटरी जलमग्न, सैकड़ों घरों में घुसा पानी

Jharkhand Weather: लो प्रेशर, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और डिप्रेशन से झारखंड में भारी बारिश, रेल पटरी जलमग्न, सैकड़ों घरों में घुसा पानी

Jharkhand Weather : झारखंड में अगले तीन-चार दिनों तक हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में आज और कल इन इलाकों में भारी बारिश का अनुमान, येलो अलर्ट जारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें