26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये साल में बोकारो को एयरपोर्ट से उड़ान और मेडिकल कॉलेज की मिलेगी सौगात

नये साल के मौके पर बोकारो को एयरपोर्ट से उड़ान और मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलेगी. 15 जनवरी के आसपास एयरपोर्ट परिचालन संबंधित उच्चस्तरीय बैठक होगी, वहीं मेडिकल कॉलेज निर्माण का डीपीआर उपलब्ध कराने का निर्देश झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के निदेशक को दिया गया है.

Bokaro News: साल 2023 बोकारो के लिए कई सौगात लेकर आयेगा. लगभग तैयार हो चुकी एयरपोर्ट से उड़ान संभव होगा, वहीं सेक्टर-12 में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज भी धरातल पर उतरने लगेगा. जहां 15 जनवरी के आसपास एयरपोर्ट परिचालन संबंधित उच्चस्तरीय बैठक होगी, वहीं मेडिकल कॉलेज निर्माण का डीपीआर उपलब्ध कराने का निर्देश झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के निदेशक को दिया गया है.

शुक्रवार को विधानसभा में बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने बोकारो एयरपोर्ट संबंधित सवाल उठाया. कहा : बोकारो एयरपोर्ट लगभग बन कर तैयार है. केंद्र सरकार की ओर से लगभग सभी कार्य पूरा कर लिया गया है. 1772 पेड़ों की कटाई की निविदा प्रकाशित की गयी है. हवाई परिचालन में स्थानीय व्यवधान को उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक कर दूर करने की जरूरत है. इस पर विभागीय मंत्री ने 15 जनवरी के आसपास बैठक करने की बात कही. बैठक में बोकारो विधायक, बोकारो डीसी, एयरपोर्ट अथॉरिटी, बीएसएल प्रबंधन के अधिकारी शामिल होंगे.

Also Read: Best Picnic Spot: न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए बेस्ट है बोकारो! इन जगहों पर करें विजिट

जबकि मेडिकल कॉलेज के संबंध में बोकारो विधायक श्री नारायण ने पूछा कि क्या सरकार इस वित्तीय वर्ष में बोकारो मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का निर्माण कार्य प्रारंभ कराने का विचार रखती है. इस पर झारखंड सरकार के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा व परिवार कल्याण विभाग के अवर सचिव ने बताया : निर्माण में आने वाली लागत का आकलन करने के निर्देश के आलोक में डीपीआर उपलब्ध कराने का निर्देश झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के निदेशक को दिया गया है.

सीपी सिंह, बोकारो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें