झारखंड के पड़ोसी राज्यों बिहार-बंगाल से जुड़ेगा बोकारो, पटना व कोलकाता के लिए जल्द शुरू होगी उड़ान सेवा
बोकारो : उड़ान योजना के तहत बोकारो को पड़ोसी राज्यों की राजधानियों कोलकाता व पटना से जोड़ने की दिशा में बोकारो एयरपोर्ट का लगभग 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. उम्मीद की जा रही है कि मार्च तक नागरिक उड्डयन के लिए हवाई अड्डा जल्द ही तैयार हो जायेगा.
बोकारो : उड़ान योजना के तहत बोकारो को पड़ोसी राज्यों की राजधानियों कोलकाता व पटना से जोड़ने की दिशा में बोकारो एयरपोर्ट का लगभग 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. उम्मीद की जा रही है कि मार्च तक नागरिक उड्डयन के लिए हवाई अड्डा जल्द ही तैयार हो जायेगा.
काम पूरा करने की डेडलाइन मार्च : बोकारो एयरपोर्ट का काम पूरा हो जाने के बाद उड़ान के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) से लाइसेंस लेने के बाद उड़ान शुरू हो जायेगी. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआइ) ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा है कि परियोजना का 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. इधर, एएआइ की प्रियंका शर्मा ने बताया कि मार्च तक परियोजना को हर हाल में पूरा करने का लक्ष्य है. इसके लिए युद्धस्तर से काम चल रहा है.
Also Read: झारखंड के सभी प्रमंडलों में खुलेंगे सीबीएसइ स्कूल, जानिए किस सत्र से शुरू होगी पढ़ाई
ये काम हैं पूरे और ये हैं अधूरे : टर्मिनल बिल्डिंग का काम 90 प्रतिशत हो चुका है. फिनिशिंग चल रही है. पार्किंग बन गयी है. कूलिंग व फायर पिट पूर्ण है. रन वे पूरा हो चुका है. इलेक्ट्रिकल पैनल व जेनेरेटर भी बोकारो पहुंच गया है. उसे लगाया जा रहा है. अभी सेक्टर-12 की ओर से बाउंड्री वॉल का निर्माण, इसके भीतर लगभग पांच किमी का पेरीमीटर रोड व एप्रोच रोड बनाना बाकी है.
एएआइ 46 करोड़ रु की अनुमानित लागत से इस हवाई अड्डे को विकसित कर रहा है. इसके तहत टर्मिनल बिल्डिंग, कार पार्किंग, एटीसी (वायु यातायात नियंत्रण) टावर, सुरक्षा घेरा, दमकल केंद्र की व्यवस्था की जायेगी. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआइ) विमानों के परिचालन के लिए बोकारो हवाई अड्डे को विकसित कर रहा है व क्षेत्रीय संपर्क योजना ‘उड़ान’ के तहत इसे पटना तथा कोलकाता से जोड़ा जायेगा.
Posted By : Guru Swarup Mishra