बोकारो : टावर वैगन की ठोकर से महिला की मौत, ग्रामीणों ने जाम किया रेलवे ट्रैक
धनबाद रेल मंडल के डुमरी विहार-दनिया रेलवे स्टेशन के बीच कोयोटांड़ के समीप गुरुवार की शाम टावर वैगन की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गयी. मृतका हरि महतो की पत्नी हिरिया देवी (60 वर्ष) थी.
धनबाद रेल मंडल के डुमरी विहार-दनिया रेलवे स्टेशन के बीच कोयोटांड़ के समीप गुरुवार की शाम टावर वैगन की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गयी. मृतका हरि महतो की पत्नी हिरिया देवी (60 वर्ष) थी. घटना के बाद वैगन पर सवार चालक और कर्मचारी भाग निकले. मौत से गुस्साये ग्रामीणों ने रेल ट्रैक जाम कर दिया. लोग मुआवजा की मांग कर रहे थे. जानकारी के अनुसार, शाम करीब पांच बजे टावर वैगन दनिया से गोमिया की ओर आ रहा था. महिला लाइन पार कर रही थी, इसी दौरान ठोकर लग गयी. वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. लोग अस्पताल ले जाते, इससे पहले उसने दम तोड़ दिया. हिरिया की मौत की खबर सुनकर ग्रामीण आक्रोशित हो उठे. लोग रेलवे ट्रैक पर महिला का शव रखकर मुआवजे की मांग करने लगे. ग्रामीणों का कहना था कि टावर वैगन ने हॉर्न नहीं बजाया. अगर हाॅर्न बजता तो महिला दुर्घटना की शिकार नहीं होती. जाम की सूचना मिलने पर आरपीएफ व स्थानीय पुलिस वहां पहुंची और ग्रामीणों को शांत कराया गया. हालांकि ग्रामीणों का कहना था कि जब तक मुआवजा की बात तय नहीं होती है, शव नहीं उठेगा.
आरपीएफ के लिखित आश्वासन पर उठा शव
आरपीएफ ने लिखित आश्वासन दिया कि कानून-सम्मत पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जायेगा. इसके बाद परिजन शव अपने घर ले गये. मौके पर मुखिया रामवृक्ष मुर्मू, पूर्व प्रमुख गुलाब चंद हांसदा, किसान महासभा के श्याम सुंदर महतो, विनय महतो, मृतक के दामाद साधु चरण महतो आदि मौजूद थे. घटनास्थल से शाम 7.50 बजे टावर वैगन गोमिया के लिए रवाना हुआ. बताते चलें कि हरि महतो का पुत्र 1999 में लखनऊ में रेलवे में कार्यरत था, जिसकी दुर्घटना में मौत हो गयी. दामाद ही इनकी देखरेख करता है.
Also Read: बोकारो : बीबीएमकेयू इंटर कॉलेज तीरंदाजी प्रतियोगिता शुरू