राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बोकारो ने जीता 46 पदक
रांची में पांच से सात जुलाई तक हुई प्रतियोगिता
रांची में पांच से सात जुलाई तक हुई प्रतियोगिता
बोकारो.
24वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर व 13वीं राज्य स्तरीय जूनियर प्रतियोगिता पांच से सात जुलाई तक आइडियल इंटरनेशनल स्कूल रांची में हुई. इसमें बोकारो जिला के खिलाड़ियों की टीम कुल 21 स्वर्ण, 19 रजत व 6 कांस्य के साथ तीसरे स्थान पर रही. वहीं पहले स्थान पर रांची व दूसरे स्थान पर जमशेदपुर की टीम रही. सब जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग में मयंक, शेखर, रौनक कुमार, दिव्यांश कुमार, करण कुमार, जय हांसदा, अंश, अक्षत, प्रेरणा, श्रीयांशी श्री ने स्वर्ण पदक, सब जूनियर में हर्षित, दीपक, कृष्णा, पीयूष , शिवांश, बेबी ने रजत पदक, सब जूनियर में अभिनव ने कांस्य पदक, जूनियर वर्ग में प्रिया कुमारी, प्रियांशी गोस्वामी ,अक्षत सिंह, अनमोल ,राज टुडू, अभिषेक महतो, उत्कर्ष, मयंक मिश्रा, मुबारक अंसारी, जया महतो ने स्वर्ण पदक, जूनियर वर्ग में कृष्ण, दीपक, अमृत, रूपेश, निकिता, इशा, दीपक, कृष्णा, शुभम, विवेक महतो, कृष राज सोरेन, अनिमेश बावड़ी, सौम्या ने रजत पदक, जूनियर में निरुपमा शर्मा, कमल हालदार, संगीता कुमारी, चंदन कुमार, शौर्य ने कांस्क पदक जीता है. इस शानदार जीत पर बोकारो जिला ताइक्वांडो संघ के संजय कुमार शर्मा, भोला महतो, बोकारो जिला ताइक्वांडो संघ के विजय भारती ने टीम को बधाई दी है. मौके पर कोच की भूमिका में राहुल प्रताप, रंजन, संदीप, विश्वनाथ, जूली व वीणा सिंह आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है