15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : बोकारो के डॉ प्रत्युष को एम्स की आइएनआइ-एसएस परीक्षा में पहला स्थान

Bokaro News : आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल जनरल सर्जन के पद पर जम्मू-कश्मीर में हैं कार्यरत

Bokaro News : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की मेडिकल प्रवेश परीक्षा आइएनआइ-एसएस यानी इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस सुपर स्पेशियलिटी टेस्ट-2024 में बोकारो के डॉ प्रत्युष मधुर को देश भर में पहला स्थान मिला है. डॉ. प्रत्युष ने एमसीएच सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग में ऑल इंडिया रैंक वन पाया है. वह वर्तमान में आर्मी में बतौर लेफ्टिनेंट कर्नल जनरल सर्जन के पद पर जम्मू-कश्मीर में सेवारत हैं. 2002 बैच के डीपीएस बाेकारो के छात्र रहे डॉ प्रत्युष को विद्यालय के प्राचार्य डॉ. एएस गंगवार ने उन्हें बधाई दी.

रिटायर्ड बीएसएल कर्मी एसएन प्रसाद व इंदु कुमारी के पुत्र हैं डॉ प्रत्युष :

रिटायर्ड बीएसएलकर्मी एसएन प्रसाद व इंदु कुमारी के सुपुत्र डॉ प्रत्युष ने बताया : फौज में सर्जरी डिपार्टमेंट में रहते हुए पढ़ाई के लिए समय निकाल पाना काफी मुश्किल था. इसके बावजूद दिन-रात मेहनत की. उन्होंने केवल पढ़ाई के लिए फौज में अधिकतम एक महीने की छुट्टी ली और आर्मी की सहायता से ही यह परीक्षा देते हुए देश भर में अव्वल होने का गौरव पाया है.

सातवीं से 12वीं तक की पढ़ाई डीपीएस बोकारो से पूरी की : डॉ प्रत्युष ने वर्ष 1996 में डीपीएस बोकारो में दाखिला लिया था. सातवीं से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई उन्होंने यहां पूरी की. प्रत्युष ने कहा कि उस वक्त विद्यालय के वर्तमान प्राचार्य डॉ. एएस. गंगवार से उन्होंने रसायन-विज्ञान की गहन पढ़ाई की थी.

जीनियस होना जरूरी नहीं, ईमानदारी से करें मेहनत :

डॉ प्रत्युषडॉ प्रत्युष ने वर्ष 2002 में डीपीएस बोकारो से 12वीं के बाद आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज (एएफएमसी), पुणे से जनरल सर्जरी में एमबीबीएस और पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई पूरी की. एक सवाल के जवाब में विद्यार्थियों से कहा : हर सफलता हर किसी के लिए संभव है. अगर कोई पूरी लगन और ईमानदारी के साथ मेहनत करे तो सफलता निश्चित है. इसके लिए जीनियस होना जरूरी नहीं है. लगन के साथ मेहनत जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें