बोकारो के तेज गेंदबाज विकास कुमार का झारखंड की रणजी टीम में चयन
बोकारो में क्रिकेट जगत के लिए एक अच्छी खबर है. बीसीसीआइ की ओर से पांच जनवरी से आयोजित होने वाले रणजी ट्रॉफी में भाग लेने वाली झारखंड टीम में विकास कुमार चयनित हुए हैं.
बोकारो में क्रिकेट जगत के लिए एक अच्छी खबर है. बीसीसीआइ की ओर से पांच जनवरी से आयोजित होने वाले रणजी ट्रॉफी में भाग लेने वाली झारखंड टीम में विकास कुमार चयनित हुए हैं. विकास बांसगोड़ा निवासी कमलदेव प्रजापति के पुत्र हैं. पिता मिट्टी से बने घड़ा, सुराही सहित अन्य साग्रमी बेचते हैं. बेहद गरीब परिवार से है. माता भागवती देवी गृहिणी है. विकास के चयन से परिवार के साथ जिले में खुशी का माहौल है.
टीम में बोकारो के पांच खिलाड़ी
बता दें कि वर्तमान में बोकारो की ओर से झारखंड टीम में अपना स्थान पक्का करने वाले विकास कुमार पांचवें खिलाड़ी हैं. कुमार कुशाग्र ,आदित्य सिंह व आर्यमन सेन बोकारो जिला क्रिकेट लीग में बोकारो क्रिकेट कोचिंग एकेडमी के नियमित खिलाड़ी हैं. जबकि कुमार देवव्रत क्राउन स्पोर्ट्स क्लब व विकास कुमार दुर्गा इलेवन की टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं. दाएं हाथ के मध्यम गति के तेज गेंदबाज विकास कुमार के लिए रणजी ट्रॉफी का यह पहला सत्र है. इसके पूर्व विकास कुमार सत्र 2017-18 व 2018 – 19 में झारखंड अंडर 23 टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. सत्र 2022-23 में संपन्न हुए एचपी बोधन वाला ट्रॉफी में विकास कुमार सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे. इनके इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए इनका चयन रणजी ट्रॉफी टीम के लिए हुआ है. विकास कुमार की इस उपलब्धि पर बोकारो के क्रिकेट प्रेमियों व खेल प्रेमियों ने बधाई व शुभकामनाएं दी.
क्रिकेट करियर की शुरुआत अपने घर के गली-मुहल्ला से की
बताते चलें कि विकास ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत अपने घर के गली-मुहल्ला से की. जिसमें उसने शानदार बॉलिंग से अपनी टीम को जीतता रहे. बड़े भाई क्रिकेट खिलाड़ी पंकज कुमार से बातचीत की. इस बातचीत में अपने छोटे भाई विकास की सफलता का राज बताया. बताया कि विकास को ये सफलताएं मिलनी ही थी क्योंकि वह इसके लिए बहुत मेहनत करता हैं. ज्यादातर वक्त क्रिकेट की प्रैक्टिस में ही गुजारता हैं.