13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS : बोकारो की नीतू का राज्य अंडर-15 महिला क्रिकेट टीम में चयन

BOKARO NEWS : महिला अंडर 15 व महिला अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट में टीम को सफलता दिलाने में निभायी अहम भूमिका

BOKARO NEWS : बीसीसीआइ की ओर से संचालित महिला अंडर-15 वन डे ट्रॉफी के लिए घोषित झारखंड की टीम में बोकारो सेक्टर-02 बीजी रोड की रहने वाली नीतू कुमारी का चयन हुआ है. झारखंड की टीम अपना पहला मैच विदर्भ के खिलाफ 25 नवंबर को बीएसपी क्रिकेट स्टेडियम (भिलाई) में खेलेगी. यह जानकारी बीडीसीए तदर्थ समिति के सदस्य संजय सिंह ने दी. बताया कि इसी वर्ष झारखंड राज्य क्रिकेट संघ की ओर से संचालित अंतर जिला महिला अंडर-15 व महिला अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में बोकारो जिला क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए नीतू कुमारी ने अपने शानदार प्रदर्शन से बोकारो जिला टीम को सफलता दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभायी. लगातार कर रही शानदार प्रदर्शन : नीतू की ओर से लगातार किये गये शानदार प्रदर्शन की बदौलत इनका चयन राज्य टीम के लिए हुआ. नीतू की इस उपलब्धि पर बोकारो के क्रिकेट प्रेमियों व खेल प्रेमियों ने उन्हें बधाई दी है. इधर, नीतू के राज्य अंडर-15 महिला क्रिकेट टीम में चयनित होने पर उसके दादा बीएसएल कर्मी नारायण राम, दादी दुलारी देवी, पिता कृष्णा राम, मां राधा देवी, बड़ी बहन खुशबू कुमारी खुशी जतायी है. बता दें कि नीतू राजकीयकृत उच्च विद्यालय लकड़ाखंदा सेक्टर-02 ए कक्षा 09वीं की छात्रा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें