बोकारो. ऑल इंडिया मलयाली एसोसिएशन (आइमा) की झारखंड शाखा की वार्षिक आम बैठक रविवार को टाटा में हुई. बैठक में सत्र 2024-27 के लिए आइमा की झारखंड शाखा की नयी कमेटी का चुनाव हुआ. बोकारो के वासुदेवन नंबूदिरी तीन साल के लिए अध्यक्ष चुने गये. इससे पहले भी श्री वासुदेवन आइमा की झारखंड शाखा के अध्यक्ष पद पर काबिज थे. आइमा की झारखंड शाखा की नवनिर्वाचित टीम में अध्यक्ष सहित पांच पदाधिकारी बोकारो के है. इनमें एनजीसी डेलीगेट दो के रूप में शशिद्रंन करात, महिला समूह संयोजक आशा वीनू, कार्यकारिणी सदस्य वीजेश पीके व बाबूराज शामिल है. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि आइमा के राष्ट्रीय महासचिव पीएन श्रीकुमार व राष्ट्रीय ऑब्जर्बर आइमा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मनिकंदन कृष्णा उपस्थित थे.
ये है आइमा की झारखंड शाखा की 13 सदस्यीय कार्यकारिणी
आइमा की झारखंड शाखा के लिए 13 सदस्यीय कार्यकारिणी का चुनाव हुआ. रांची के सुरेश बी पिल्लई महासचिव, टाटा के सुनील कुमार कोषाध्यक्ष, टाटा के हीं के मुरलीधरन एनजीसी-वन, टाटा के विनोद मेनन युवा समूह के संयोजक, टाटा के साजुलाल जी उपाध्यक्ष, टाटा के हीं अशोक कुमार एन संयुक्त सचिव, रांची के सुरेश प्रसन्ना संयुक्त सचिव व टाटा के एमकेके कार्यकारिणी सदस्य चुने गये.
समाज के विकास के लिए हर संभव कोशिश की जायेगी : वासुदेवन
नवनिर्वाचित अध्यक्ष वासुदेवन नंबूदिरी ने सोमवार को बोकारो में बताया कि संगठन सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ कर शामिल होगा. रक्तदान सहित अन्य सामाजिक कार्य किया जायेगा. समाज के लोगों ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे तन-मन-धन से पूरा करने की कोशिश करूंगा. सभी को साथ लेकर समाज के विकास के लिए हर संभव कोशिश की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है