BOKARO NEWS : सीसीएल कर्मियों के खाते में आया बोनस, बाजार गुलजार
BOKARO NEWS : बेरमो कोयलांचल अंतर्गत सीसीएल के तीनों एरिया के कर्मियों के खाताें में लगभग 80 करोड़ रुपया सोमवार और मंगलवार को भेजा गया है.
बेरमो. सीसीएल समेत कोल इंडिया की सभी कंपनियों में कर्मियों को बोनस (एक्सग्रेसिया) के रूप में 93750 रुपया का भुगतान शुरू हो गया है. सैप के माध्यम से कर्मियों के खाते में राशि भेजी जा रही है. बेरमो कोयलांचल अंतर्गत सीसीएल के तीनों एरिया के कर्मियों के खाताें में लगभग 80 करोड़ रुपया सोमवार और मंगलवार को भेजा गया है. कथारा एरिया के 3700 कर्मियों को 33 करोड़, बीएंडके एरिया के 2223 कर्मियों को 21 करोड़ तथा ढोरी एरिया के 3101 कर्मियों को 28 करोड़ की राशि भेजी गयी है. सीसीएल कर्मियों को बोनस भुगतान के बाद बेरमो के बाजारों में रौनक आ गयी है. बाजारों में खरीदारों की भीड़ बढ़ गयी है. यह भीड़ नवमी तक रहेगी. इसके अलावा डीवीसी के बीटीपीएस व सीटीपीएस के करीब 900 सप्लाई मजदूर, फोरेरस्ट्री, कांट्रेक्ट टीचर एवं डॉक्टर, कैंटिन स्टाफ व कैजुअल मजदूरों को 20-20 हजार रुपया बोनस मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है