महिला काव्य मंच बोकारो के वार्षिकोत्सव में बही साहित्य की धारा

अंतरराष्ट्रीय महिला काव्य मंच बोकारो इकाई का पंचम वार्षिकोत्सव

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 1:11 AM

बोकारो.

अंतरराष्ट्रीय महिला काव्य मंच की बोकारो इकाई के पंचम वार्षिकोत्सव समारोह में रविवार को कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. मौके पर बही साहित्य की धारा का प्रबुद्ध श्रोताओं ने आनंद उठाया. संस्थापक नरेश नाज के संज्ञान में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन व स्मिता और दीप्तिमयी निशंक के दीप गायन से हुआ. स्वागत गान शीला तिवारी, क्रांति श्रीवास्तव, रिचा, सोनी कुमारी व नीलम झा ने प्रस्तुत किया. करुणा कलिका, दीप्ति झा व जयंती सिंह ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया. मंच का संचालन स्मिता व दीप्तिमयी निशंक ने किया. मंच की अध्यक्ष काजल भालोटिया ने गतिविधियों की जानकारी दी. प्रदेश महासचिव अर्चना अश्क मिश्रा ने कार्यक्रम की रूप-रेखा के बारे में विस्तार से बताया.

सामाजिक गतिविधियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए मिला सम्मान :

दीप्ति झा, ज्योतिर्मय डे राणा, नीलम झा, स्मिता, रेणुका सिन्हा, क्रांति श्रीवास्तव, रिचा प्रियदर्शनी, दीप्तिमयी निशंक, करुणा कलिका, सोनी कुमारी, माला, शील तिवारी, रीना यादव, जयंती सिंह, स्निग्धा बोस, डॉ आशा पुष्प, सुप्रिया कुमारी, अर्चना अश्क मिश्रा व काजल भालोटिया ने रचनाएं प्रस्तुत की. आशा लता केंद्र की बच्चियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मंच की जमशेदपुर की रिमी वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुईं. मंच की ओरसे सामाजिक गतिविधियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए महिला समिति, मारवाड़ी महिला समिति, बोकारो रोटरी क्लब, चास रोटरी क्लब व जेसीआइ के अध्यक्षों को सम्मानित किया गया. बोकारो के वरिष्ठ व नव साहित्यकारों को मंच द्वारा सम्मानित कर एक नयी परंपरा की शुरुआत की गयी. धन्यवाद ज्ञापन उप सचिव क्रांति श्रीवास्तव ने किया.

Next Article

Exit mobile version