Jharkhand News : बोकारो जिले में प्रचार-प्रसार व जनसंपर्क अभियान चलाने के बाद भी कोरोनारोधी वैक्सीनेशन की दूसरे व बूस्टर डोज लेने वालों की संख्या नहीं बढ़ पा रही है. 16 जनवरी 2021 से वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की गयी. 17,89,693 वैक्सीनेशन के लक्ष्य के एवज में 16,48,350 लोगों (92 प्रतिशत) ने पहली डोज ली.
जगह-जगह जागरूकता शिविर : 10,80,264 लोगों (66 प्रतिशत) ने दूसरी डोज लगवायी है. बूस्टर डोज लेने वालों की संख्या ही सबसे कम हो गयी. अब तक 93 हजार 903 लोगों (नौ प्रतिशत) ने ही बूस्टर डोज ली है. जिला में 45 सैंक्शन साइट चलायी जा रही है. यहां कोवैक्सीन, कोविशील्ड व कोरिवैक्स टीका लगाया जा रहा है. वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन के लिए एक आने-जाने का सिलसिला जारी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से 15 जुलाई से 30 सितंबर तक अमृत महोत्सव अभियान चल रहा है. इस दौरान स्पेशल वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है. 15 जुलाई से 26 अगस्त तक 73 हजार 40 लोगों ने कोवैक्सीन, कोविशील्ड व कोरिवैक्स की डोज ली है. अभियान की सफलता के लिए स्वास्थ्य कर्मी जगह-जगह कैंप लगा कर लोगों को जागरूक कर रहे है.
बोकारो जिले में प्रचार-प्रसार व जनसंपर्क अभियान चलाने के बाद भी कोरोनारोधी वैक्सीनेशन की दूसरे व बूस्टर डोज लेने वालों की संख्या नहीं बढ़ पा रही है. इस पर सीएस डॉ एबी प्रसाद ने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर लगातार स्वास्थ्यकर्मी जनसंपर्क अभियान भी चला रहे हैं. लोगों को जागरूक करने में जुटे हुए हैं. इसके बाद भी लोग सेंटर कम संख्या में आ रहे हैं. लगातार बारिश होने के कारण भी वैक्सीन लेने वालों की संख्या में कमी आयी है.
Also Read: UP से छुट्टी मनाकर Jharkhand में ड्यूटी पर लौटे CRPF जवान ने सर्विस गन से खुद को मारी गोली, हुई मौत
Posted By : Guru Swarup Mishra