Bokaro News : बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन-बोसा का 47वां वार्षिक स्थापना दिवस सह पिकनिक बुधवार को सेक्टर चार एफ स्थित ऑफिस में धूमधाम से मनायी गयी. इसमें बोकारो स्टील प्लांट के दर्जनों अधिकारी शामिल हुए. बोसा अध्यक्ष एके सिंह ने कार्यकाल की उपलब्धियों से उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया. कहा कि बोसा बीएसएल अधिकारियों के हक-अधिकार के लिये संघर्षरत रहेगा. बीएसएल अधिकारियों की कई लंबित मांग पूरी हुई है. जो कुछ मांग पूरी नहीं हो पायी है, वह भी जल्द पूरी होगी.
कार्यकाल ऐतिहासिक, अधिकारियों के सभी मुद्दों का समाधान किया गया :
बोसा अध्यक्ष एके सिंह ने कहा कि शहर के सुंदरीकरण, बोकारो जनरल अस्पताल के साथ-साथ प्लांट के उत्पादन आदि सभी जगह काफी सुधार हुआ है. सड़क, पानी, बिजली, ब्लॉक, क्वार्टर अस्पताल की सुविधा सभी जगह अच्छा काम हुआ है. श्री सिंह ने बीएसएल के सभी अधिकारियों को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि इस सत्र का कार्यकाल काफी ऐतिहासिक रहा. इस सत्र में बीएसएल अधिकारियों के सभी मुद्दों का समाधान किया गया. जो मुद्दा बच गया है, उसका भी समाधान होगा.अधिकारियों के साथ उनके परिवार व आवास की सुरक्षा को ले बोसा सक्रिय :
श्री सिंह ने बताया कि बीएसएल प्रबंधन के सहयोग से आफिसर्स एसोसिएशन का बिल्डिंग को खूबसूरत रूप दिया गया है. अधिकारियों के साथ-साथ उनके परिवार व आवास की सुरक्षा को लेकर बोसा सक्रिय है. इस दिशा में बैरेकेटिंग, चहारदीवारी सहित कई अन्य कार्य किये जा रह हैं. एसोसिएशन महासचिव अजय पांडे ने एसोसिएशन का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर विस्तृत जानकारी दी. श्री पांडे ने कहा कि बोसा अधिकारियों के हित के लिये कृतसंकल्पित है. अधिकारियों की सेवा व सहयोग के लिये बोसा तत्पर है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है