साइंस में लड़के व कॉमर्स-आर्ट्स में लड़कियों ने मारी बाजी

झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से आयाेजित साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स इंटरमीडिएट की परीक्षा में बोकारो का बेहतर परिणाम

By Prabhat Khabar News Desk | May 1, 2024 12:25 AM

बोकारो. झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से आयाेजित साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स इंटरमीडिएट के परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया. साइंस में लड़कों व कॉमर्स-आर्ट्स में लड़कियों ने बाजी मारी. साइसं में बोकारो जिला का परिणाम औसत दर्जे का रहा. जिला में 4861 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. इनमें से 3404 को सफलता मिली. यानी मात्र 70.02 प्रतिशत अभ्यर्थी ही सफल हो पाये. परीक्षा में 2591 बच्चे प्रथम, 810 द्वितीय व 03 तृतीय स्थान पर रहे. जबकि, 1457 विद्यार्थी असफल हुए. परीक्षा में लड़कों का परीक्षा फल लड़कियों के मुकाबले अच्छा रहा. जिला में कुल 3089 बालक परीक्षा में शामिल हुए. इनमें से 1650 फर्स्ट डिविजन, 546 सेकंड डिविजन व दो थर्ड डिविजन अंक के साथ पास हुए. वहीं 891 परीक्षार्थी असफल हुए. बालक वर्ग का सफलता दर 71.15 प्रतिशत रहा. वहीं बालिका वर्ग में 1172 ने साइंस इंटर की परीक्षा दी. इनमें से 941 प्रथम स्थान, 264 द्वितीय स्थान व एक तृतीय स्थान पर रही. जबकि 566 को परीक्षा में असफलता मिली. बालिका वर्ग में 68.05 प्रतिशत अभ्यर्थी को सफलता प्राप्त हुई. बालक व बालिका ओवरऑल परिणाम में पिछले साल के मुकाबले गिरावट दर्ज की गयी. पिछले साल जहां ओवरऑल परिणाम 79.54 प्रतिशत था, वहीं इस साल परिणाम दर 70.02 प्रतिशत रहा. यानी 09.52 प्रतिशत की गिरावट परिणाम में दर्ज किया गया.

कॉमर्स में बोकारो का उत्कृष्ट प्रदर्शन, 91.65 परीक्षार्थी हुए सफल :

बोकारो जिला का परिणाम कॉमर्स सेक्शन में उत्कृष्ट रहा. परीक्षा परिणाम 91.65 प्रतिशत रहा. जिला के 1654 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. 1516 को सफलता मिली है. इनमें से 1104 प्रथम, 406 द्वितीय व 06 तृतीय स्थान हासिल किया. 138 को असफलता मिली. 84 बालक व 54 बालिका परीक्षा में अनुतीर्ण हुई. वाणिज्य संकाय में बेटियों का परिणाम बालकों के मुकाबले जरा बेहतर रहा है. परीक्षा में 93.34 प्रतिशत बेटियों को सफलता मिली है. जबकि 90.02 प्रतिशत बालक को सफलता मिली है. बालिका वर्ग में कुल 812 परीक्षा में शामिल हुई. इनमें से 618 प्रथम स्थान, 139 द्वितीय स्थान व 01 तीसरे स्थान पर रहा. कुल 758 बालिका सफल हुई. वहीं बालक वर्ग में 842 परीक्षा में शामिल हुए. इनमें से 486 प्रथम, 267 द्वितीय व पांच तृतीय श्रेणी से उतीर्ण हुए. कुल 758 बालक परीक्षा में शामिल हुए.

आर्ट्स में 92.80 प्रतिशत विद्यार्थी हुए पास :

बोकारो जिला के 14,779 विद्यार्थी आर्ट्स की परीक्षा में शामिल हुए. इनमें से 13,716 सफल हुए. आर्ट्स सेक्शन में परीक्षाफल 92.80 प्रतिशत रहा. परीक्षा में 6478 बालक व 8301 बालिका शामिल हुई थी. बालक वर्ग में 1458 प्रथम, 4100 द्वितीय व 368 तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं बालिका वर्ग में 2621 प्रथम, 4894 द्वितीय व 275 तृतीय स्थान पर रहे. आर्ट्स परीक्षा में बालिकाओं ने बाजी मारी. बालिकाओं में 93.84 प्रतिशत अभ्यर्थी सफल हुई. वहीं, 91.47 प्रतिशत बालक अभ्यर्थी सफल हुए. बालक वर्ग में 5926 परीक्षार्थी सफल हुए, वहीं बालिका वर्ग में 7790 अभ्यर्थी सफल हुए. बालक वर्ग में 546 व बालिका वर्ग में 499 को असफलता मिली. पिछले साल के मुकाबले बोकारो का परिणाम लगभग चार प्रतिशत कम रहा. पिछले साल 96.73 प्रतिशत बच्चों ने सफलता प्राप्त की थी. वहीं इस साल 92.80 प्रतिशत को सफलता मिली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version