बोकारो नदी पर बना पुल हुआ ध्वस्त बहा किसान

बोकारो नदी पर बना पुल हुआ ध्वस्त बहा किसान

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2024 12:15 AM

ललपनिया/महुआटांड़. 24 घंटे से ज्यादा समय तक लगातार तेज बारिश के बाद शनिवार को थोड़ी राहत मिली, पर आफत बरकरार रही. पानी के तेज बहाव के कारण बोकारो नदी उफनाई और गोमिया प्रखंड अंतर्गत ग्राम ढेंढे (होसिर पश्चिमी पंचायत) व दवार (सियारी पंचायत) के बीच नदी में उच्चस्तरीय पुल के बीच का भाग ध्वस्त हो गया. पानी के बहाव के कारण एक पिलर सहित दो स्पैन ध्वस्त हो गये, जबकि एक पिलर टेढ़ा हो गया. इस दौरान पुल होकर अपने खेत में जा रहा ढेंढ़े निवासी भंवरीलाल प्रजापति (52) नदी में जा गिरा और बह गया. घटना शनिवार की सुबह पांच बजे के आसपास की है.

घटना की सूचना मिलने पर पीड़ित पत्नी सहित सैकड़ों ग्रामीण वहां जुट गये और ललपनिया-गोमिया मुख्य पथ को जाम कर दिया. पांच घंटे बाद मुआवजे के आश्वासन पर लोगों ने जाम हटाया. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर डीडीसी के नेतृत्व में एक जांच टीम बनायी गयी है. टीम को घटना की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है. जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. इधर, घटना व सड़क जाम की सूचना पर वहां पहुंचे गोमिया विधायक लंबोदर महतो, अनुमंडलाधिकारी, थाना प्रभारी, जिला परिषद अध्यक्ष, देवनारायण प्रजापति, गुणानंद महतो आदि के नेतृत्व में समझौता वार्ता कराया गया. इस दौरान मुआवजे के आश्वासन पर जाम हटाया गया.

लापता होने पर भी चार लाख भुगतान का प्रावधान : सीओ

गोमिया के सीओ प्रदीप कुमार महतो ने बताया कि आपदा में अगर व्यक्ति की बहुत खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चलता है और परिजनों को अंदेशा होता है कि अब वह नहीं मिलेंगे और अनहोनी हो गयी है तो एक एफिडेविट के साथ मुआवजा के लिए आवेदन देने पर प्रावधान के अनुरूप मुआवजा राशि का भुगतान पा सकते हैं.

गोमिया प्रखंड के ढेंढे (होसिर पश्चिमी) और दवार (सियारी) के बीच बोकारो नदी पर बने पुल के शनिवार की सुबह ध्वस्त होने के बाद तेज बहाव में लापता ढेंढ़े निवासी भौंरीलाल प्रजापति की तलाश खेतको से आयी प्रशिक्षित गोताखोरों की दस सदस्यीय टीम कर रही है. देर शाम तक तलाश जारी थी. इधर, एसडीएम बेरमो अशोक कुमार, बीडीओ महादेव कुमार महतो व सीओ प्रदीप कुमार महतो आदि मौके पर पहुंचे. वार्ता में गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो, जिप अध्यक्ष सुनीता देवी, देवनारायण प्रजापति, जेबीकेएसएस नेता गुणानंद महतो, चितरंजन साव, सियारी मुखिया रामवृक्ष मुर्मू , होसिर मुखिया आदि उपस्थित थे. विधायक व जिप अध्यक्ष ने घटनास्थल का निरीक्षण भी किया. राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष व पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो भी पहुंचे और एसडीओ, बीडीओ व सीओ के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया. क्षतिग्रस्त पुल के दोनों ओर मार्ग को मिट्टी आदि डालकर एहतियात के तौर पर अविलंब ब्लॉक करने का निर्देश दिया. इसके बाद सीओ ने पहल शुरू की. उन्होंने डीसी से भी घटना को लेकर फोन पर बात की.

आवागमन का संकट

इस पुल के ध्वस्त हो जाने से होसिर पश्चिमी पंचायत के ढेंढे, नैया, तुलबुल के बिरसा, चैलियाटांड़, तुलबुल, पिंडरा सहित सियारी पंचायत के दवार, गोसे, उदा, कोयोटांड़, डुमरी विहार आदि के हजारों ग्रामीणों के सामने आवागमन का संकट पैदा हो गया है.

उप विकास आयुक्त घटना की जांच करेंगे : उपायुक्त

बोकारो उपायुक्त विजया याधव ने कहा कि इस संबंध में उप विकास आयुक्त को जांच पड़ताल कर रिपोर्ट करने को कहा गया है. साथ ही नदी में बह गये व्यक्ति की खोजबीन के लिए रेस्क्यू टीम भेज कर त्वरित पता लगाने की बात कही.

नदी में पानी घटने के बाद पता चल पाएगा : कार्यपालक अभियंता

विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता राजू मरांडी ने कहा कि नदी से पानी काफी कम होने पर ही पुल के ध्वस्त होने के कारणों का पता विस्तार से चल पायेगा. नदी से बालू हटाने के कारण भी पुल का पिलर कमजोर हो सकता है.

गांव में पसरा सन्नाटा, परिजन थे चिंतित

इधर, घटना के बाद ढेढें गांव में सन्नाटा पसर गया. नदी में बह गये भौंरीलाल प्रजापति के परिवार में गम का माहौल था. लोग चिंतित थे. पत्नी कमली देवी ने कहा कि पति सकुशल लौट आएंगे और दहाड़ मार कर रोने लगती. उनके पिता धम्मू महतो भी चिंतित थे. दोनों पुत्र बार-बार घटनास्थल की ओर जाकर नदी के किनारे ढूंढ रहे थे. कभी-कभी रोते हुए आवाज भी लगाते हैं- पापा किधर हो, कब हो

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version