BOKARO NEWS : दामोदर नद पर 22 करोड़ की लागत से होगा पुल का निर्माण

BOKARO NEWS : बेरमो विधायक ने दामोदर नद पर 22 करोड़ की लागत से पुल निर्माण कार्य के भूमि पूजन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 1:10 AM

BOKARO NEWS :

बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने गुरुवार की देर शाम जरीडीह बाजार एवं पेटरवार प्रखंड के चलकरी को जोड़ने के लिए दामोदर नद पर 22 करोड़ की लागत से पुल निर्माण कार्य के भूमि पूजन किया. मौके पर जरीडीह बाजार व आसपास के क्षेत्र के अलावा चलकरी एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के काफी ग्रामीण कार्यक्रम में उपस्थित थे.

तीन वर्ष में जरीडीह बाजार में दी 60 करोड़ की योजनाएं :

इस अवसर पर आयोजित सभा में विधायक श्री सिंह ने कहा कि अपने साढ़े तीन वर्षों के कार्यकाल में उन्होंने लगभग 60 करोड़ रुपए की योजनाएं सिर्फ जरीडीह बाजार में दी हैं. यहां की जनता ने मेरा पिता स्व. राजेंद्र प्रसाद सिंह के कार्यकाल में पुल निर्माण की मांग की थी, जिसे मैंने पूरा किया है. कहा कि यहां इंटेकवेल, जलमीनार का निर्माण कार्य चल रहा है, जिससे यहां पेयजल समस्या का निदान हो जाएगा. चारों ओर सड़कों का जाल बिछ गया है. जरीडीह बाजार बेरमो कोयलांचल की पुरानी व्यावसायिक मंडी है. इस पुल के बन जाने से पुन: बाजार में पुरानी रौनक लौटेगी. रोजगार का सृजन होगा. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार के कार्यकाल में सीधे जनता से जुड़ी कई योजनाएं धरातल पर उतरी हैं. सिर्फ बेरमो में 93 हज़ार महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना का लाभ मिल रहा है, वहीं 72 हजार पेंशन धारी पेंशन का लाभ उठा रहे हैं. श्री सिंह ने कहा कि आपका साथ मुझे काम करने के लिए प्रेरित करता है. अगले डेढ़ माह में राज्य में चुनाव होने वाला है. अब आपको तय करना है कि जाति धर्म से समाज को बांटने वालों का साथ देंगे या विकास करने वालों का. इससे पूर्व झंडा चौक पहुंचने पर काफी संख्या में ग्रामीणों ने विधायक का ढोल-नगाड़े के साथ स्वागत किया और कार्यक्रम स्थल तक जुलूस की शक्ल में ले गये. कार्यक्रम के बाद विधायक ने रविदास टोला के समीप एक आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण का भी शिलान्यास किया.

मौके पर झामुमो नेता मदन मोहन अग्रवाल, मुखिया कंचन देवी, देवंती देवी, कांग्रेसी नेता आबिद हुसैन, परवेज अख्तर, छेदी नोनिया, सरदार लक्की सिंह, ओमप्रकाश कश्यप, बबलू भगत, अशोक अग्रवाल, नरेश महतो, पम्मी सिंह, प्रदीप साव, गोपाल रविदास, सरदार लोचन सिंह, मेजर सिंह, जैकी सिंह, राजा सिंह, हितेश कोठारी, उपेंद्र गुप्ता, संदीप विश्वकर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version