Bokaro News : बोकारो स्टील प्लांट के ब्राउनफील्ड का होगा विस्तार
Bokaro News :15 हजार करोड़ रुपये की लागत से ‘ब्राउनफ़ील्ड एक्सपेंशन’ के बाद बीएसएल देश में सबसे बड़े स्टील उत्पादकों की श्रेणी में एक होगा.
Bokaro News : सुनील तिवारी, बोकारो. बोकारो स्टील प्लांट का ब्राउनफ़ील्ड विस्तारीकरण होगा. ब्राउनफ़ील्ड एक्सपेंशन प्रोजेक्ट के तहत प्लांट के अंदर मौजूद सुविधाओं व संसाधन का विस्तार किया जायेगा. इसमें 15 हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा. नवंबर तक एप्रूवल सेल बोर्ड से मिल जायेगा. फिर टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी. ब्राउनफ़ील्ड एक्सपेंशन के बाद बीएसएल देश में सबसे बड़े स्टील उत्पादकों के श्रेणी में एक होगा. इस विस्तार से विभिन्न सुविधाओं के उन्नयन से बीएसएल की क्षमताओं में वृद्धि होगी. सेंटर फॉर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीइटी) ने बीएसएल के ब्राउनफील के लिए प्री-फिजिबिलिटी रिपोर्ट सौंप दी है.
ब्राउनफील्ड विस्तार परियोजना बीएसएल के लिए महत्वपूर्ण कदम :
बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी वीरेंद्र कुमार तिवारी ने ‘प्रभात खबर’ से बातचीत के दौरान कहा : ब्राउनफील्ड विस्तार परियोजना बीएसएल के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. सीइटी की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी भविष्य के विकास और सफलता को लेकर अच्छी स्थिति में है. ब्राउनफील्ड विस्तार में हॉट मेटल के लिए कच्चे माल के उत्पादन में शामिल विभिन्न सुविधाओं का उन्नयन शामिल है. विस्तार योजना में कोक ओवन लोहा बनाने व इस्पात बनाने की सुविधाओं सहित कई क्षेत्रों को शामिल किया गया है. बोकारो स्टील भारत में विश्व स्तरीय फ्लैट स्टील के लिए वन-स्टॉप-शॉप बनने की दिशा में अग्रसर है.हॉट मेटल उत्पादन क्षमता 7.54 व क्रूड स्टील उत्पादन 7.61 मिलियन टन होगी प्रति वर्ष
: भारत सरकार की राष्ट्रीय इस्पात नीति के अनुरूप सेल और बोकारो स्टील प्लांट अपनी विस्तारीकरण के अगले चरण के लिए तैयार है. ब्राउनफ़ील्ड विस्तारीकरण के प्रथम चरण के पूरा हो जाने पर प्लांट की हॉट मेटल उत्पादन क्षमता 7.54 मिलियन टन प्रति वर्ष व क्रूड स्टील उत्पादन 7.61 मिलियन टन प्रति वर्ष हो जायेगी. इसके बाद अगले दो चरणों में अतिरिक्त 10 मिलियन टन की ग्रीन फील्ड विस्तारीकरण की योजनाओं पर भी कार्य किया जायेगा. बीएसएल के ब्लास्ट फर्नेस की क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ गर्म धातु क्षमता को वर्तमान स्तर लगभग 5 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 7.4 मिलियन टन करने का प्रस्ताव है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है