BSL : सितंबर-अक्टूबर में 16 कर्मियों को मिला बेस्ट इम्प्लॉई ऑफ दी मंथ अवॉर्ड

बोकारो स्टील प्लांट के सितंबर व अक्तूबर 2023 के लिए बेस्ट इम्प्लॉई ऑफ दी मंथ अवॉर्ड का आयोजन शनिवार को मानव संसाधन विभाग के रिट्रीट में किया गया. इसमें 16 कर्मचारी पुरस्कृत किए गए.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2023 6:05 AM

बोकारो स्टील प्लांट के सितंबर व अक्तूबर 2023 के लिए बेस्ट इम्प्लॉई ऑफ दी मंथ अवॉर्ड का आयोजन शनिवार को मानव संसाधन विभाग के रिट्रीट में किया गया. इसमें 16 कर्मचारी पुरस्कृत किए गए. कर्मचारियों को उनके कार्य में विशिष्ट योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया. समारोह में अधिशासी निदेशक (संकार्य) बीरेंद्र कुमार तिवारी व अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) राजन प्रसाद के साथ विभागाध्यक्ष समेत अन्य वरीय अधिशासी उपस्थित थे, जिन्होंने कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया.

नित नये चुनौतियों को स्वीकारना चाहिए : बीरेंद्र

अधिशासी निदेशक (संकार्य) बीरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा : इस सफलता में कर्मचारियों के साथ-साथ उनके परिवार का भी बहुत बड़ा योगदान है. कर्मचारियों को अपने रोज के कार्यों के अलावा नित नये चुनौतियों को स्वीकारना चाहिए. विकास की गति रुकनी नहीं चाहिए. अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) राजन प्रसाद ने पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को बधाई दी. कहा : उनका योगदान अति सराहनीय है. लेकिन, कार्य कितना ही चुनौतिपूर्ण क्यों न हो, सुरक्षा सर्वोपरि है. उसका हमेशा ध्यान रखना चाहिए.

कर्मचारियों व उनके परिजनों के अनुभव को जनसंपर्क विभाग की ओर से बनायी गयी वीडियो क्लिप के माध्यम से कार्यक्रम में दिखाया गया, जिसमे कर्मचारियों व उनके परिजनों ने इस पुरस्कार के लिए चुने जाने पर बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त किया. संचालन सिबिल सिंह प्रबंध प्रशिक्षु (कार्मिक-संकार्य) ने किया. रीतिका शुक्ला वरीय प्रबंधक ( कार्मिक-सांकर्य ) ने स्वागत भाषण द्वारा सभी का स्वागत किया. कार्यक्रम का समापन प्रबंधक (कार्मिक-संकार्य) नीरज त्रिपाठी के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ.

मशीन गार्डिंग व इलेक्ट्रिकल सेफ्टी के लिए पुरस्कार वितरण कार्यक्रम

नवंबर 2023 माह को बोकारो स्टील प्लांट में मशीन गार्डिंग एवं इलेक्ट्रिकल सेफ्टी माह के रूप में मनाया गया. इस माह के दौरान प्लांट के सभी विभागों का सर्वे किया गया. सर्वे किये गये विभागों में कोल्ड रोलिंग मिल-III , हॉट स्ट्रिप मिल , एसएमएस -II & सी सी एस , एसएमएस -न्यू ,आर एम एच पी, आरएमपी व टीबीएस को मिलाकर कुल 07 विभागों के द्वारा 100 प्रतिशत मशीन गार्डिंग व इलेक्ट्रिकल सेफ्टी का अनुपालन किया गया था. अधिशासी निदेशक (संकार्य ) बीरेंद्र कुमार तिवारी द्वारा उपरोक्त वर्णित सातों विभाग को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया. इसके अलावा नवंबर 2023 माह में मशीन गार्डिंग एवं इलेक्ट्रिकल सेफ्टी विषय पर एक ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमे कुल 193 कर्मियों ने हिस्सा लिया था. क्विज प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 01, द्वितीय पुरस्कार 09 व तृतीय पुरस्कार 34 कर्मियों को अधिशासी निदेशक (संकार्य ) बीरेंद्र कुमार तिवारी के द्वारा पुरस्कृत किया गया.

Also Read: झारखंड : 25 को बोकारो आयेंगे मिलेट मैन डॉ खादर वल्ली

Next Article

Exit mobile version