बीएसएल : 178 कर्मचारियों-अधिकारियों को आया उच्च पेंशन का डिमांड लेटर
ईपीएस-95 हायर पेंशन. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से मिलनी है उच्च पेंशन, पेंशन पर राय के बाद ही खाते में कार्मिकों का पैसा होगा ट्रांसफर, अब तक पीएफ ट्रस्ट के विवाद की वजह से अनगिनत लोगों का जमा पैसा तक ईपीएफओ लौटा चुका है
बोकारो. ईपीएस-95 हायर पेंशन को लेकर बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के 178 कर्मचारियों-अधिकारियों को डिमांड लेटर जारी कर दिया गया है. इस बाबत सहमति पत्र लिया जा रहा है. उच्च पेंशन लेनी है या नहीं, इसकी सहमति देने के बाद ही ईपीएफओ के खाते में कार्मिकों का पैसा प्रबंधन ट्रांसफर करेगा. कर्मचारी पेंशन योजना-1995 के तहत कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से उच्च पेंशन मिलनी है. अब तक पीएफ ट्रस्ट के विवाद की वजह से अनगिनत लोगों का जमा पैसा तक ईपीएफओ लौटा चुका है. इसी बीच 178 लोगों को डिमांड लेटर जारी कर मोटी रकम जमा करने को कहा जा रहा है.
पैसा जमा करने का लेटर जारी करने पर सवाल
सेल सहित सभी पीएसयू की हायर पेंशन पर रोक लगी हुई है. इसी बीच सेल-बीएसएल के कार्मिकों को पैसा जमा करने का लेटर जारी करने पर सवाल भी उठने लगे हैं. ईपीएस-95 हायर पेंशन के लिए उन कर्मी-अधिकारियों को डिमांड लेटर जारी किया गया है, जो 10 साल बाद रिटायर होनेवाले हैं.
न्यूनतम पांच लाख व अधिकतम 12 लाख के आसपास
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीएसएल के जिन कर्मी-अधिकारी को डिमांड लेटर जारी किया गया है, उनसे न्यूनतम पांच लाख रु व अधिकतम 12 लाख के आसपास लेने हैं. 178 लोगों का एक साथ पैसा लेने के लिए ईपीएफओ ने हाथ बढ़ा दिया है. ये लेटर 20 दिन के अंदर जारी किये गये हैं. इससे कर्मी टेंशन में है.
बोले, ईपीएफओ की सोच-समझ से परे : बोसा महासचिव
बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन-बोसा के महासचिव अजय कुमार पांडेय ने कहा कि ईपीएफओ की समझ से परे है. एक तरफ पीएफ ट्रस्ट के नाम पर लोगों को पेंशन के अधिकार से वंचित करके रखा गया है. दूसरी तरफ जिसको अभी पेंशन देनी नहीं है, उनसे पैसा मांगा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है