24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएल : जुलाई में पांच अधिकारी सहित 19 कर्मचारी हुए सेवानिवृत्त

ज्ञानार्जन व विकास विभाग के मेन ऑडिटोरियम में विदाई समारोह का आयोजन, अंतिम निबटारा व मैत्री भवन से संबंधित दी गयी जानकारी

बोकारो. बोकारो स्टील प्लांट से जुलाई-2024 माह में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों के लिए ज्ञानार्जन व विकास विभाग के मेन ऑडिटोरियम में बुधवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. जुलाई-2024 में बीएसएल से कुल पांच अधिशासी व 19 अनाधिशासी सेवानिवृत्त हो रहे हैं. मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (धमन भट्ठी) एमपी सिंह थे. श्री सिंह ने कर्मियों को सेवा प्रमाण पत्र व उपहार भेंट किया. सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन) डॉ नंदा प्रियदर्शिनी ने अंतिम निबटारा व मैत्री भवन से संबंधित जानकारी दी व कार्यक्रम का संचालन किया. वहीं मुख्य महा प्रबंधक (डीएनडब्लू) नीरज भाटिया के लिए निदेशक प्रभारी के सम्मेलन कक्ष में अलग से एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया. बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी, अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं व अतिरिक्त प्रभार सामग्री प्रबंधन) सीआर महापात्रा, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद, अधिशासी निदेशक (माइंस) जॉयदीप दासगुप्ता, बीजीएच के प्रभारी डॉ बी बी करुणामय सहित विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधक उपस्थित थे. निदेशक प्रभारी श्री तिवारी ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट की. सभी ने सेवानिवृत्त हो रहे नीरज भाटिया को उनके भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें