बीएसएल : 366 अधिकारियों का हुआ प्रमोशन, खिले चेहरे

- असिस्टेंट मैनेजर से डिप्टी मैनेजर के पद पर 13 व सीनियर मैनेजर से असिस्टेंट जेनरल मैनेजर के पद पर 81 को मिली है पदोन्नति

By Prabhat Khabar Print | July 1, 2024 1:10 AM

वरीय संवाददाता, बोकारो.

बीएसएल अधिकारियों के इंतजार की घड़ी खत्म हुई. बोकारो स्टील प्लांट के उन अधिकारियों का इंतजार खत्म हुआ, जो प्रमोशन सूची की राह देख रहे थे. दरअसल, सेल-बीएसएल ने रविवार को 366 अधिकारियाें की प्रमोशन लिस्ट जारी कर दी है. सेल-बीएसएल में हर साल 30 जून को प्रमोशन लिस्ट निकलती है. इसलिए अधिकारी इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. प्रमोशन लिस्ट जारी होते ही अधिकारियों के चेहरे खिल उठे. एक-दूसरे को बधाई देने का सिलसिला शुरू हुआ. दोपहर से देर रात तक पार्टियों का दौर चला. अधिकारियों के घर-परिवार में भी प्रमोशन लिस्ट निकलने के बाद खुशी का माहौल दिखा. पदोन्नति पत्र लेकर अधिकारियों की पत्नी, पुत्र-पुत्री व परिजन काफी उत्साहित नजर आये. बीएसएल में असिस्टेंट मैनेजर से डिप्टी मैनेजर के पद पर 13, सीनियर मैनेजर से असिस्टेंट जेनरल मैनेजर के पद पर 81, मैनेजर से सीनियर मैनेजर के पद पर 172 अधिकारियों को पदोन्नति दी गयी है. इसके अलावा डीजीएम से जीएम के पद पर 19 अधिकारियों को पदोन्नति मिली है. इनमें से दो को बीएसएल के गुवा माइंस और एक को सेल के सेट, रांची कार्यालय स्थानांतरित किया गया है. सहायक महाप्रबंधक से उप महाप्रबंधक के पद पर 46 अधिकारियों का प्रमोशन हुआ है. बोकारो जेनरल अस्पताल(बीजीएच) के पांच डॉक्टरों को सहायक महाप्रबंधक से उप महाप्रबंधक पद प्रोन्नति मिली है. बोकारो स्टील प्लांट के जन संपर्क विभाग के अभिनव शंकर का भी प्रमोशन सीनियर मैनेजर के पद पर हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version