बोकारो. बोकारो स्टील प्लांट के 547 कर्मी अधिकारी बनेंगे. इसके लिए 29 मई को तीन केंद्रों पर जूनियर ऑफिसर (जेओ) की परीक्षा होगी. परीक्षा में बीएसएल सहित झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस के कर्मी शामिल होंगे. इसके लिए तीन परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया है. इनमें दो बोकारो में और एक धनबाद में केंद्र शामिल है. बोकारो में अल्फा आइसीटी सेंटर बोकारो एजुकेशन ट्रस्ट, कैंपस नियर डॉक्टर राधाकृष्णन बीएड कॉलेज चिकिसिया-चास, आरआर टेक्नोलॉजी-प्लॉट नंबर 2935, नवाडीह मूर्तिटाड़ चास व धनबाद में आयन डिजिटल जोन आइडीजे बरवाअड्डा में परीक्षा का केंद्र बनाया गया है.
बता दें कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पांच अप्रैल से शुरू हुई थी. अंतिम तिथि 14 अप्रैल थी. गैर-कार्यकारी से कार्यकारी संवर्ग में पदोन्नति के लिए विस्तारित नीति व नियमों के तहत बीएसएल सहित सेल के सभी संयंत्रों, इकाइयों में कनिष्ठ अधिकारी के पदों पर पदोन्नति (30.06.2024 से) के लिए कर्मी आवेदन कर सकते थे.कर्मचारी को कंपनी में 10 साल की निरंतर सेवा पूरी करनी चाहिए
बीएसएल सहित सेल के वैसे कर्मचारी जो क्रमशः तकनीकी और गैर-तकनीकी स्ट्रीम के लिए प्रत्येक योग्यता के अनुसार 30 जून 2024 को एस 6 या उससे ऊपर ग्रेड में सेवा के न्यूनतम वर्षों को पूरा कर रहे होंगे, तो आवेदन के लिए पात्र होंगे. पात्रता का निर्धारण करते समय कर्मचारी द्वारा चुनी गयी योग्यता की श्रेणी (तकनीकी/गैर-तकनीकी) के लिए उच्चतम लागू योग्यता को ध्यान में रखा जायेगा. पदोन्नति के लिए पात्र होने के लिए कर्मचारी को कंपनी में 10 साल की निरंतर सेवा पूरी करनी चाहिए, जिसमें प्रशिक्षण अवधि भी शामिल है. 30 जून 2024 तक कर्मी की सेवा का न्यूनतम एक वर्ष शेष होना चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है