26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएल : संकार्य प्रभाग में 649 व गैर संकार्य प्रभाग में 121 कर्मियों को मिली पदोन्नति

मेडिकल एंड हेल्थ से 49 कर्मी की प्रोन्नति, प्रमोशन 30 जून 2024 से प्रभावी होगा

बोकारो. बोकारो स्टील प्लांट के 770 कर्मियों को पदोन्नति मिली है. कर्मियों का प्रमोशन 30 जून 2024 से प्रभावी होगा. प्रमोशन लिस्ट रविवार को निकला. बीएसएल के संकार्य विभाग में 649 व गैर संकार्य विभाग में 121 कर्मियों को पदोन्नति मिली है. 522 कर्मियों को विदिन क्लस्टर प्रमोशन मिला, जबकि 248 कर्मियों को बिटवीन क्लस्टर प्रमोशन मिला है. संकार्य विभाग में कुल 649 कर्मियों को पदोन्नति मिली है. इनमें कोक जोन से 75, आयरन जोन से 64, एसएमएस न्यू से 30, एसएमएस 2 एंड सीसीएस से 106, सर्विस – वर्क्स से 184, एचएसएम से 101 व सीआरएम से 89 कर्मी शामिल है. गैर संकार्य विभाग में कुल 121 कर्मियों को पदोन्नति मिली है. इनमें सर्विस – नॉन वर्क्स से 59, टीए एंड एजुकेशन से 13 व मेडिकल एंड हेल्थ से 49 कर्मी शामिल हैं. गैर संकार्य विभाग में सबसे कम टीए एंड एजुकेशन में 13 कर्मी को पदोन्नति मिली है. वहीं, इस विभाग में सबसे अधिक सर्विस – नॉन वर्क्स से 59 कर्मियों को प्रमोशन मिला है. संकार्य विभाग में सबसे कम एसएमएस न्यू से 30 कर्मी की प्रोन्नति हुई है, जबकि सबसे अधिक सर्विस – वर्क्स से 184 कर्मी प्रोन्नत हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें