23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएल व बीपीएससीएल 10 दिनों में वैकल्पिक मार्ग तलाशें

फ्लाई ऐश की ट्रांसपोर्टिंग के दौरान महुआर व आसपास के गांवों हो रहे प्रदूषण को लेकर शनिवार को चास एसडीओ शशि प्रकाश सिंह के कार्यालय में त्रिपक्षीय वार्ता हुई. इस दौरान चास एसडीओ ने कहा कि बोकारो स्टील प्लांट व बीपीएससीएल के अधिकारियों को 10 दिनों के भीतर वैकल्पिक मार्ग तलाशना होगा,ताकि ग्रामीणों की समस्या का समाधान भी हो सके व एनएचआई को फ्लाई ऐश की आपूर्ति भी की जा सके.

  • प्रदूषण का मामला : त्रिपक्षीय बैठक में एसडीओ ने प्रबंधन को दी नसीहत

  • ऐश ढुलाई में वाहन पूरी तरह से ढका जाना चाहिए

बोकारो : फ्लाई ऐश की ट्रांसपोर्टिंग के दौरान महुआर व आसपास के गांवों हो रहे प्रदूषण को लेकर शनिवार को चास एसडीओ शशि प्रकाश सिंह के कार्यालय में त्रिपक्षीय वार्ता हुई. इस दौरान चास एसडीओ ने कहा कि बोकारो स्टील प्लांट व बीपीएससीएल के अधिकारियों को 10 दिनों के भीतर वैकल्पिक मार्ग तलाशना होगा,ताकि ग्रामीणों की समस्या का समाधान भी हो सके व एनएचआई को फ्लाई ऐश की आपूर्ति भी की जा सके.

उन्होंने कहा कि पुनः 10 दिनों के बाद बैठक कर इसकी जानकारी ली जायेगी. बैठक के दौरान सिटी डीएसपी ज्ञानरंजन, बीएसएल प्रबंधक के अधिकारी, बीपीएससीएल के अधिकारी, हरला थाना प्रभारी जयगोविंद प्रसाद गुप्ता, ग्रामीण प्रतिनिधि व अन्य उपस्थित थे.

पौंड के आसपास के ग्रामीण इलाकों में प्रदूषण का अधिक प्रसार ना हो : चास एसडीओ शशिप्रकाश सिंह ने कहा : फ्लाई ऐश के कार्य में लगे जो भी ठेकेदार, वाहन या डंपर डस्ट या छाई ढोने का कार्य कर रहे हैं. ढुलाई के दौरान वाहन पूरी तरह से तिरपाल से ढंका जाना चाहिए. इसकी व्यवस्था बीएसएल प्रबंधन सुनिश्चित करे.

साथ ही समय-समय पर इस मार्ग पर बीएसएल प्रबंधन द्वारा लगातार पानी का छिड़काव भी किया जाना चाहिए, ताकि डस्ट या छाई का प्रसार ग्रामीणों के बीच न हो सके और प्रदूषण क्षेत्र में नहीं फैले. ऐसा नहीं करने पर वाहन मालिकों एवं प्रबंधन के विरुद्ध जिला प्रशासन की ओर से सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनके स्वास्थ्य तथा अन्य जरूरत की चीजों को ध्यान में रखा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें