Loading election data...

कोरोना से जंग में बीएसएल व इलेक्ट्रोस्टील का सीएसआर फंड भी बना हथियार

सुनील तिवारी, बोकारो : बोकारो सहित पूरा देश कोराेना से जूझ रहा है़ बोकारो में कोरोना से जंग में बोकारो स्टील प्लांट और वेदांता इलेक्ट्रोस्टील प्रबंधन भी सीएसआर के तहत के तहत मुहिम चला रहा है़ बीएसएल ने सीएसआर के तहत जिला आपदा राहत कोष में 25 लाख रुपया दिया है़ और पांच लाख रुपया […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2020 12:52 AM
an image

सुनील तिवारी, बोकारो : बोकारो सहित पूरा देश कोराेना से जूझ रहा है़ बोकारो में कोरोना से जंग में बोकारो स्टील प्लांट और वेदांता इलेक्ट्रोस्टील प्रबंधन भी सीएसआर के तहत के तहत मुहिम चला रहा है़ बीएसएल ने सीएसआर के तहत जिला आपदा राहत कोष में 25 लाख रुपया दिया है़ और पांच लाख रुपया देने की तैयारी चल रही है़ महिला समिति बोकारो की ओर से भी 10 हजार रुपया दिया गया है़ समिति की महिलाएं मास्क बना कर इसका वितरण कर रही हैं. सेल सर्विस स्कीम के तहत प्लांट के अधिकारियों व कर्मियों को अन्नदान और आरोग्य सेतू एप डाउनलोड करने के लिए जागरूक किया जा रहा है़

लगातार सैनिटाइजेशन व फॉगिंग का काम कराया जा रहा है. बीएसएल की ओर से अभी तक 25 हजार मास्क और 30 हजार साबुन का वितरण किया जा चुका है़ अभी और 50 हजार मास्क व 25 हजार साबुन का वितरण किया जाना है़ वेदांता इलेक्ट्रोस्टील का हर कर्मी दो परिवारों को ले रहा गोद वेदांता इलेक्ट्रोस्टील ने जिला प्रशासन के साथ मिल कर 15 हजार मास्क, 10 हजार साबुन और 13 हजार सैनिटाइजर का वितरण किया है़ प्लांट के सफाई कर्मियों के अलावा पुलिसकर्मियों व जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री, फल व पानी का वितरण किया जा रहा है़ चास नगर निगम को 500 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइड सोल्यूशन दिया गया़ कंपनी के हर कर्मी दो परिवारों को गोद लेकर 30 दिनों का सूखा राशन उपलब्ध करा रहे हैं.

प्लांट के आसपास 13 सिलाई केंद्रों का संचालन किया जा रहा है, जहां महिलाएं फेस मास्क बना रही है़ं प्लांट परिसर में जीरो टच हैंड वॉश मशीन लगी है़ क्या है सीएसआर एक्ट कंपनियों को कमाई का दो फीसद कंपनी एक्ट-2013 के तहत सामाजिक सरोकार के लिए खर्च करना होता है़ इस राशि पर कंपनियों से सरकार टैक्स नहीं वसूलती है़

Exit mobile version