भारतीय कृत्रिम अंग निगम के सहयोग से बोकारो बीएसएल का सीएसआर विभाग परिक्षेत्रीय गांवों के जन प्रतिनिधियों की ओर से चिन्हित किये गये दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों के बीच विश्व विकलांग दिवस पर तीन दिसंबर को एक करोड़ रुपये के सहायक उपकरणों का वितरण करेगा.
सीएसआर के तहत सेल करेगा वितरण
सेल के इस कदम से आस-पास के दिव्यांग व वरिष्ठ नागरिक लाभान्वित होंगे. बीएसएल ने सामाजिक निगमित दायित्व के तहत दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीन दिसंबर को विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर एक मेगा शिविर आयोजित करने के लिए भारतीय कृत्रिम अंग निगम (एलआईएमसीओ) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है.
15 से 20 नवंबर तक लगेगा मूल्यांकन कैंप
परिक्षेत्रीय गांवों के जन प्रतिनिधियों द्वारा पंजीकृत किये गये नामों के आधार पर सीएसआर विभाग द्वारा भारतीय कृत्रिम अंग निगम व उनकी विशेषज्ञ टीम के सहयोग से 15 से 20 नवंबर 2022 के बीच दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों की सटीक जरूरतों व उनकी आवश्यकताओं का आकलन करने के लिए एक मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया जायेगा.
तीन दिसंबर को होगा वितरण
इस मूल्यांकन शिविर के दौरान आवश्यकताओं का आकलन करने के बाद चिन्हित किये गये वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगजनों के बीच तीन दिसंबर 2022 को आयोजित किये जाने वाले मेगा शिविर में सहायक उपकरणों का वितरण किया जायेगा.
रिपोर्ट: सुनील तिवारी, बोकारो