Loading election data...

बीएसएल : हॉट मेटल के छलकाव से झाड़ियों में लगी आग

फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत पाया काबू, जान-माल की किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं, परिचालन थोड़े समय में ही सामान्य

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 12:24 AM

बोकारो. बोकारो स्टील प्लांट में मंगलवार की सुबह 5:30 के लगभग ब्लास्ट फर्नेस से एसएमएस-2 के रास्ते में लैडल से कुछ हॉट मेटल का छलकाव हुआ. हॉट मेटल के गर्म होने के कारण आस-पास की झाड़ियों में थोड़े समय के लिए आग लग गयी. आग लगने से धुआं देखा गया, जिसे फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत बुझा दिया. इस प्रकरण में जान- माल की किसी प्रकार की कोई क्षति नही हुई. परिचालन थोड़े समय में ही सामान्य कर लिया गया. उत्पादन पर भी कोई असर नहीं हुआ है. बीएसएल के संचार प्रमुख मणिकांत धान ने उक्त घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कोई हादसा नहीं हुआ है. एक घटना घटी थी. कोई नुकसान नहीं हुआ. परिचालन तुरंत सामान्य हो गया. कोई हताहत नहीं, कोई उपकरण या मशीन को नुकसान नहीं हुआ है. यहां उल्लेखनीय है कि घटना के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर घटना को बड़ा बताया जा रहा था. इसको लेकर तरह-तरह की अफवाह भी शहर में फैल गई, जो बाद में अफवाह हीं साबित हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version