बीएसएल 2811.03 करोड़ के कैश कलेक्शन के साथ अव्वल, जानें कौन किस स्थान पर
बोकारो स्टील प्लांट 2811.03 करोड़ रुपये के कैश कलेक्शन के साथ अव्वल रहा. कंपनी को घरेलू बाजार से 2759.12 करोड़ व विदेशी बाजार से 51.91 करोड़ प्राप्त हुए हैं. सेल ने 9100 करोड़ के लक्ष्य को पार कर 9930 करोड़ रूपया कैश कलेक्शन से जुटाया है.
सुनील तिवारी ( बोकारो ) : 2022 के पहले महीने जनवरी में 2811.03 करोड़ के कैश कलेक्शन के साथ बोकारो स्टील प्लांट अव्वल रहा. बीएसएल ने घरेलू बाजार से 2759.12 करोड़ व विदेशी बाजार से 51.91 करोड़ का कैश कलेक्शन किया है. सेल ने जनवरी में 9100 करोड़ के कैश कलेक्शन का लक्ष्य रखा था.
बोकारो स्टील प्लांट व भिलाई स्टील प्लांट ने अधिक कैश कलेक्शन से इस लक्ष्य को भी पार करा दिया है. सेल ने 9100 करोड़ के लक्ष्य को पार कर 9930 करोड़ रूपया कैश कलेक्शन से जुटाया है. भिलाई स्टील प्लांट ने घरेलू बाजार से 2492.55 करोड़ रुपए का कैश कलेक्शन किया है.
सेल प्रबंधन की ओर से जनवरी के कैश कलेक्शन का ब्योरा जारी कर दिया गया है. दुर्गापुर स्टील प्लांट ने 922.72 करोड़, राउरकेला स्टील प्लांट ने 2138.88 करोड़ व इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट ने 1228.26 करोड़ रुपए का कैश कलेक्शन किया है.
पश्चिम बंगाल स्थित अलॉय स्टील प्लांट ने 58.69 करोड़, सेलम स्टील प्लांट ने 283.50 करोड़ व विश्वेश्वरैया स्टील प्लांट ने 35 करोड़ का कैश कलेक्शन किया है. मतलब, सेल की इकाइयों ने घरेलू बाजार से कुल 9632.46 करोड़ व विदेशी बाजार से 298.23 करोड़ के साथ कुल 9930.69 करोड़ का कैश कलेक्शन किया है.
Posted by : Sameer Oraon