बीएसएल : सेक्टरों के ब्लॉक की बदल रही तस्वीर
ब्लॉकों की मरम्मत व रंग-रोगन के साथ लिखा जा रहा क्वार्टर नंबर, सभी सेक्टरों के क्वार्टर की मरम्मत का काम भी जोरों पर
बोकारो. टाउनशिप के सेक्टरों के ब्लॉकों की तस्वीर व तकदीर बदल रही है. बोकारो स्टील प्रबंधन की ओर से सभी सेक्टरों में ब्लॉकों की मरम्मत का कार्य जोर-शोर से चल रहा है. रंग-रोगन व क्वार्टर नंबर लिखने का काम भी किया जा रहा है. मतलब, सेक्टरों के ब्लॉक नये लुक में नजर आ रहे हैं. अलग-अलग रंग से रंगाई-पुताई की जा रही है. जैसे, ग्रे स्मोक, सीमेंट ग्रे, व्हाईट व येलो, व्हाइट व ब्लू आदि. उधर, ब्लॉकों की मरम्मत व रंग-रोगन के साथ-साथ सभी सेक्टरों के क्वार्टरों की मरम्मति व रंग-रोगन का काम भी जोर-शोर से चल रहा है.
एनबीसीसी के साथ तीन वर्ष की अवधि के लिए एमओयू
उल्लेखनीय है कि बोकारो स्टील प्लांट ने बोकारो टाउनशिप व बीएसएल के झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस व कोलियरी डिवीजन की भावी इंफ्रास्ट्रक्चर संबंधित परियोजनाओं के लिए कंसल्टेंसी व प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सेवाओं के लिए एनबीसीसी इंडिया लिमिटेड के साथ तीन वर्ष की अवधि के लिए एमओयू साइन किया है.
क्वार्टरों में रोजमर्रा के सभी सिविल मेंटेनेंस कार्य
समझौता ज्ञापन के तहत, एनबीसीसी बीएसएल टाउनशिप के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सेवाएं प्रदान करेगा. टाउनशिप इंफ्रास्ट्रक्चर की मरम्मत व रख-रखाव सेवाएं प्रदान करेगा. टाउनशिप में क्वार्टरों में रोजमर्रा के सभी सिविल मेंटेनेंस कार्य, नये आवंटित क्वार्टरों का कम्पोजिट मेंटेनेंस आदि एनबीसीसी करेगा.सिविल रख-रखाव संबंधी कार्य, सड़क रख-रखाव व मरम्मत
टाउनशिप में गैर-आवासीय भवनों के सिविल रख-रखाव संबंधी कार्य, टाउनशिप में सड़कों का रख-रखाव और मरम्मत व अन्य संबंधित कार्य एनबीसीसी की ओर से किया जा रहा है. एनबीसीसी द्वारा टाउनशिप के क्वार्टरों में क्रिटिकल रिपेयर के कार्यों की आवश्यकता का भी आकलन किया जायेगा.बीएसएल को मिल रहा एनबीसीसी की विशेषज्ञता का लाभएनबीसीसी का सिविल और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्रों में विशेषज्ञता का लाभ बीएसएल को मिल रहा है. एनबीसीसी इंडिया लिमिटेड एक नवरत्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम है, जो अपनी क्षमताओं, नवीन दृष्टिकोण, गुणवत्ता के उच्चतम मानक के पालन, समय पर डिलीवरी के कारण निर्माण क्षेत्र में अग्रणी है.
कई आवासीय बिल्डिंग में क्रिटिकल रिपेयर का काम
बीएसएल टाउनशिप के विभिन्न सेक्टरों में कई आवासीय बिल्डिंग ऐसे हैं, जिनमें क्रिटिकल रिपेयर की आवश्यकता है. पूर्व में किये गये सर्वे के मुताबिक इनमें से अधिकतर सेक्टर 12, सेक्टर 8 व 9 के कुछ हिस्से, सेक्टर 11, सेक्टर चार जी और कुछ सेक्टर छह में है. इनमें कई बिल्डिंग की मरम्मत हो चुकी है.
सिविल कंस्ट्रक्शन व रिपेयर के क्षेत्र में प्रतिष्ठित संस्था
एनबीसीसी भारत सरकार का एक प्रतिष्ठान है और सिविल कंस्ट्रक्शन व रिपेयर के क्षेत्र में सबसे प्रतिष्ठित संस्थाओं में से एक है. एमओयू के बाद ऐसे बिल्डिंगों का व्यापक रिपेयर व सिविल अनुरक्षण से जुड़े अन्य कार्य विशेषज्ञ एजेंसी एनबीसीसी की ओर से टाउनशिप में लगातार किया जा रहा है.सेक्टरों में चल रहा है ब्लॉक का कांप्रेहेंसिव रिपेयर
टाउनशिप में पिछले एक साल में 75 किलोमीटर स्ट्रीट रोड व 24 किलोमीटर मेन रोड का रिपेयर किया गया है. 23 किलोमीटर स्ट्रीट रोड व 50 किलोमीटर मेन रोड का रिपेयर चल रहा है. सेक्टरों में 50 ब्लॉक का कांप्रेहेंसिव रिपेयर हुआ है. 4ई, 4जी व 4एफ के 440 ब्लॉक का कांप्रेहेंसिव रिपेयर चल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है