बीएसएल : सुपरवाइजर पदनाम से जाने जायेंगे कलस्टर ‘डी’ के ऑपरेटिव, कामगार यूनियन ने किया नये पदनाम का स्वागत
बोकारो स्टील प्लांट के कलस्टर ‘डी’ के ऑपरेटिव अब सुपरवाइजर पदनाम से जाने जायेंगे. बीएसएल-सेल के रिवाइज्ड प्रमोशन पॉलिसी के तहत ऑपरेटिव को नया पदनाम मिला है.
वरीय संवाददाता, बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट के कलस्टर ‘डी’ के ऑपरेटिव अब सुपरवाइजर पदनाम से जाने जायेंगे. बीएसएल-सेल के रिवाइज्ड प्रमोशन पॉलिसी के तहत ऑपरेटिव को नया पदनाम मिला है. बीएसएल प्रबंधन ने इससे संबंधित सर्कुलर जारी कर दिया है. बोकारो इस्पात डिप्लोमाधारी कामगार यूनियन बीडू ने नये पदनाम का स्वागत किया है साथ ही सुपरवाइजर पदनाम को क्लस्टर सी (एस-6) में लाने व क्लस्टर D (एस-9) को सीनियर सुपरवाइजर का पदनाम देने की मांग की है. यहां उल्लेखनीय है कि बोकारो सहित सेल के सभी डिप्लोमाधारी कर्मचारी सम्मानजनक पदनाम को लेकर लंबे अरसे से संघर्षरत हैं. पदनाम के मुद्दे को लेकर विभिन्न स्तर पर मंत्रालय, सचिवालय व कॉरपोरेट ऑफिस तक चर्चा की गयी है. बोकारो इस्पात डिप्लोमाधारी कामगार यूनियन-बीडू प्रमोशन पॉलिसी में बदलाव की मांग कर रही थी.
डिप्लोमाधारी एस5 ग्रेड में तीन वर्षो के बाद एस6 में बिना किसी रुकावट के प्रोन्नत होंगे : संदीप
प्रबंधन की ओर से 30 जून को रिवाइज्ड प्रमोशन पॉलिसी लायी गयी थी. इसके आधार पर अब क्लस्टर डी में कर्मचारियों को सुपरवाइजर पदनाम दिया जा सकेगा. बीडू के महासचिव संदीप कुमार ने कहा : नयी प्रमोशन पॉलिसी के तहत अब डिप्लोमाधारी एस5 ग्रेड में तीन वर्षों के बाद एस6 में बिना किसी रुकावट के प्रोन्नत होंगे. पुरानी पॉलिसी में लाइन ऑफ प्रोमोशन के तहत कुल रिक्त पदों की संख्या और सीनियोरिटी के अनुसार प्रोन्नति होती थी. इससे बहुत से लोगों को तीन साल में प्रोमोशन नहीं मिल पाता था.
एस 3 ग्रेड से जूनियर इंजीनियर पदनाम भी लागू करे प्रबंधन : रविशंकर
बीडू के अध्यक्ष रविशंकर ने कहा : नये पदनाम ने अब प्रमोशन में देरी नहीं होगी. क्लस्टर प्रोमोशन में लिए जाने वाले एग्जाम के प्रावधान को भी समाप्त कर दिया गया है. पहले एस 6 ग्रेड से एस 11 तक ऑपरेटिव पदनाम दिया जाता था. लेकिन, अब प्रबंधन द्वारा क्लस्टर D (एस9)में सुपरवाइजर पदनाम को लागू करना बहुत ही सराहनीय कदम है. इसको एस 6 ग्रेड में लाया जाना चाहिए. साथ ही जल्द ही एस 3 ग्रेड से जूनियर इंजीनियर पदनाम भी प्रबंधन लागू करे. नये पदनाम से कर्मियों में उत्साह का संचार होगा.
Also Read: नीति आयोग की डेल्टा रिपोर्ट जारी, शिक्षा में बोकारो अव्वल, देश में चौथा स्थान