14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: बोकारो में महिलाओं व युवाओं को रोजगार से जोड़ेगी BSL, हैंडीक्राफ्ट में मिलेगी ट्रेनिंग

ट्रेनिंग से ग्रामीण महिलाओं व युवाओं के लिए न सिर्फ स्वरोजगार का मार्ग प्रशस्त होगा, बल्कि बोकारो को हैंडीक्राफ्ट डेवलपमेंट सेंटर के तौर पर एक नयी पहचान भी मिलेगी. हैंडीक्राफ्ट प्रशिक्षण केंद्र में प्रथम बैच में 200 ग्रामीणों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है.

Jharkhand News: बोकारो के परिक्षेत्रीय गांवों में महिलाओं व युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बोकारो स्टील प्लांट द्वारा सीएसआर के तहत बीआईवी सेक्टर 2 डी स्कूल में 15 दिसंबर से हैंडीक्राफ्ट प्रशिक्षण की शुरुआत की जा रही है. जल कुंभी एवं बांस के इस्तेमाल से हैंडीक्राफ्ट में प्रशिक्षण देने के लिये बोकारो स्टील प्लांट व एलआइएमएस-इएसएएफ, दुमका के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया.

एमओयू पर किए हस्ताक्षर

एमओयू (समझौता ज्ञापन) में बीएसएल की ओर से महाप्रबंधक (सीएसआर) सीआर के सुधांशु व एलआइएमएस-इएसएएफ की ओर से एसोसिएट डायरेक्टर डॉ अजीथसेन सेल्वादास ने हस्ताक्षर किये. बोकारो निवास में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश, अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) संजय कुमार, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अमिताभ श्रीवास्तव, अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं) चितरंजन महापात्रा उपस्थित थे.

Also Read: स्मृति शेष : झारखंड के पूर्व मंत्री समरेश सिंह के वो सपने जो रह गए अधूरे

हैंडीक्राफ्ट आइटम की बिक्री के लिये शो रूम

उल्लेखनीय है कि एलआइएमएस-इएसएएफ फाउन्डेशन, दुमका को हैंडीक्राफ्ट के क्षेत्र में उत्पादन, प्रशिक्षण और मार्केटिंग का व्यापक अनुभव है. संस्था के विशेषज्ञों द्वारा हैंडीक्राफ्ट प्रशिक्षण केंद्र में इसी माह ट्रेनिंग शुरू करायी जायेगी, इसकी तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी है. प्रशिक्षण केंद्र में ही यहां निर्मित हैंडीक्राफ्ट आइटम की बिक्री के लिये एक शो रूम भी खोला जा रहा है. मुखिया और जन प्रतिनिधियों ने बीएसएल के इस पहल पर प्रसन्नता जाहिर की.

Also Read: 1927 में पलामू आए थे डॉ राजेंद्र प्रसाद, मारवाड़ी पुस्तकालय में संजो कर रखी गयी हैं इनसे जुड़ी यादें

बोकारो को नयी पहचान मिलेगी

श्री प्रकाश ने हैंडीक्राफ्ट आइटम्स की गुणवत्ता को विश्वस्तरीय बताया. विश्वास जताया कि इससे न केवल ग्रामीण महिलाओं व युवाओं के लिए स्वरोजगार का मार्ग प्रशस्त होगा, बल्कि बोकारो को हैंडीक्राफ्ट डेवलपमेंट सेंटर के तौर पर एक नयी पहचान भी मिलेगी. हैंडीक्राफ्ट प्रशिक्षण केंद्र में प्रथम बैच में 200 ग्रामीणों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है, जो मार्च 2023 तक पूरा होगा. 2023-24 में कुल 600 स्थानीय ग्रामीण महिलाओं व पुरुषों को प्रशिक्षण देने की योजना है.

रिपोर्ट : सुनील तिवारी, बोकारो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें