बोकारो. बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) में गुरुवार को कार्य के दौरान एक ठेका मजदूर घायल हो गया. दुर्घटना में ठेका मजदूर का पैर जल गया है. उसे बोकारो जेनरल अस्पताल (बीजीएच) में भर्ती कराया गया है. चिकित्सकों की निगरानी में इलाज जारी है. मजदूर की स्थिति फिलहाल ठीक बतायी जा रही है. सुबह लगभग 7.30 बजे बीएसएल के ब्लास्ट फर्नेस वन में मुनेश्वर मुंडा (जीआर इंटरप्राइजेज का कॉन्ट्रैक्ट वर्कर) टैप होल क्लीनिंग कार्य के दौरान स्लैग की चपेट में आ गया. इससे उसका पैर जल गया. इलाज के लिए उसे तुरंत बीजीएच ले जाया गया.
कंडीशन स्टेबल, लगातार मॉनिटरिंग : प्रबंधन
बोकारो स्टील प्लांट के संचार प्रमुख मणिकांत धान ने बताया कि घटना लगभग सुबह 7.30 की है. कामगार को बीजीएच में तुरंत भर्ती करा कर इलाज शुरू कर दिया गया. अभी कंडीशन स्टेबल है. चिकित्सक लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. क्लीनिंग कार्य के दौरान स्लैग की चपेट में आने से मजदूर के पैर में बर्न इंज्यूरी हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है