24.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएल : हॉट स्ट्रिप मिल में मैकेनिकल मेंटेनेंस के दौरान हादसे की चपेट में आया ठेका मजदूर

क्रेन में फंसा मजदूर का हाथ, दो अंगुली लहूलुहान, कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया हाथ

बोकारो. बोकारो स्टील प्लांट के हॉट स्ट्रिप मिल (एचएसएम) में गुरुवार की शाम एक मजदूर की अंगुली क्रेन के पुली और रोप में फंस गयी. एंगल काटकर किसी तरह हाथ को निकाला गया, तब तक दो अंगुली खून से लथपथ हो चुकी थी. अंगुली में फ्रैक्चर बताया जा रहा है. प्राथमिक उपचार प्लांट मेडिकल में किया गया. जानकारी के अनुसार, रानीपोखर का रहने वाला 40 वर्षीय राजू यादव शाम करीब पांच बजे मैकेनिकल मेंटेनेंस के दौरान हादसे की चपेट में आ गया. क्रेन रोप व हूक मेंटेनेंस के दौरान कॉन्ट्रैक्ट वर्कर की अंगुली क्रेन के पुली और रोप के बीच में फंस गयी. काफी मशक्कत के बाद रोप काट कर हाथ बाहर निकाला गया.

फाइनेंस एंड एकाउंट विभाग के आधा दर्जन से अधिक अधिकारियों का तबादला

बोकारो.

बोकारो स्टील प्लांट के फाइनेंस एंड एकाउंट विभाग के आधा दर्जन से अधिक अधिकारियों का तबादला किया गया है. इससे संबंधित सर्कुलर बीएसएल प्रबंधन की ओर से गुरुवार को निकाला गया है. अधिकारियों का तबादला एक अगस्त 2024 से प्रभावी होगा. सर्कुलर के अनुसार गौरव सरकार को ऑपरेशन फानेंस से प्रोजेक्ट फाइनेंस, अनुपम श्री को जेजीओएम से पीएफ पेंशन, मनोज कुमार को प्रोजेक्ट फाइनेंस से ऑपरेशन फाइनेंस, पूनम सिंह को कैश से पीएफ पेंशन, समीर कुमार राय को पीएफ पेंशन से कैश, उदय कुमार को सेल्स एंडआइटी से ओपीएएस, अजय कुमार पांडेय को पीएफ पेंशन से ओपीएएस व प्रहलाद कुमार को ओपीएएस से सेल्स एंडआइटी में तबादला किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें