बोकारो. बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) में विभिन्न ठेकेदारों के अधीन काम करने वाले ठेका श्रमिकों के लिए बुधवार को एक अहम कदम उठाया गया. सामूहिक व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा पॉलिसी के समझौते पर हस्ताक्षर किया गया. बीएसएल प्रबंधन और प्लांट के ठेकेदारों के पंजीकृत ट्रस्ट बोकारो वेलफेयर ट्रस्ट के बीच किये गये समझौते के आधार पर ट्रस्ट प्रत्येक अनुबंध श्रमिकों के लिए 10 लाख रुपये की वार्षिक कवरेज के साथ एक सामूहिक व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा पॉलिसी का हकदार होगा. समझौते पर बीएसएल की ओर से हरि मोहन झा और बोकारो वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव अशोक कुमार तिवारी ने हस्ताक्षर किये
इनकी उपस्थिति में हुआ हस्ताक्षर
: इस दौरान निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी, अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं एवं अतिरिक्त प्रभार सामग्री प्रबंधन) चितरंजन महापात्रा, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद, अधिशासी निदेशक (माइंस) जयदीप दासगुप्ता, बोकारो जनरल हॉस्पिटल के प्रभारी डॉ. बीबी करुणामय, मुख्य महा प्रबंधक (मानव संसाधन) हरि मोहन झा, निदेशक प्रभारी सचिवालय के मुख्य महा प्रबंधक (तकनीकी) लक्ष्मी दास व बोकारो वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से ट्रस्ट के अन्य सदस्य जगदीश चौधरी, डीडी सिंह, अवधेश कुमार सिंह, सुनील कुमार महतो, एसएन सिंह, प्रमोद मिश्रा, जेपी सिंह, सोमनाथ पंडित, जीके सिंह उपस्थित थे.मील का पत्थर साबित होगा समझौता : निदेशक प्रभारी
बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि ठेका श्रमिकों के कल्याण की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. राजन प्रसाद, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) ने सभी के प्रयासों की सराहना की और जल्द से जल्द सभी ठेका श्रमिकों को इस स्कीम में कवर करने की ज़रूरत पर बल दिया. हरि मोहन झा ने ठेका श्रमिकों के कल्याण से जुड़ी बीएसएल की नीति और अन्य पहलों के बारे में विस्तार से बताया. ठेकेदारों की ओर से जगदीश चौधरी ने इस पॉलिसी के शीघ्र क्रियान्वयन इसकी पारदर्शिता और सफलता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की. मौके पर वीएम बख्शी, महा प्रबंधक (मानव संसाधन), प्रांजलि, महा प्रबंधक (मानव संसाधन), सोनी सिंह, महा प्रबंधक (मानव संसाधन) व पंकज कुमार, वरीय प्रबंधक (मानव संसाधन) उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है