16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएल ने काटी जैन अस्पताल व बिरसा डेंटल कॉलेज की बिजली

लाइसेंस एग्रीमेंट की शर्तों के उल्लंघन व बकाया भुगतान नहीं करने के मामले में कार्रवाई, बहुत जल्द पानी का कनेक्शन भी कटेगा

बोकारो. लाइसेंस एग्रीमेंट की शर्तों के उल्लंघन और बकाया पैसा भुगतान नहीं करने पर बोकारो स्टील प्रबंधन ने जैन अस्पताल व बिरसा डेंटल कॉलेज की बिजली काट दी है. अस्पताल व कॉलेज बोकारो एजुकेशन सोसाइटी के तहत बीआइवी सेक्टर आठ सी परिसर में संचालित हैं. अब परिसर का पानी कनेक्शन भी काटा जायेगा. उसके बाद बिल्डिंग समेत पूरे परिसर को खाली कराया जायेगा. इस प्रक्रिया में बीएसएल प्रबंधन जुट गया है. उल्लेखनीय है कि बिरसा डेंटल कॉलेज को आवंटित जमीन का लाइसेंस बीएसएल ने रद्द कर दिया है.

बीएसएल प्रशासन ने बोकारो एजुकेशनल सोसाइटी के सचिव कमल जैन को पत्र लिख कर बिल्डिंग समेत पूरे परिसर को खाली कर सौंपने का निर्देश पहले ही दे दिया है. यही नहीं, बीएसएल ने जैन अस्पताल व बिरसा डेंटल कॉलेज का लाइसेंस रद्द करने का आग्रह सिविल सर्जन से किया है. सिविल सर्जन ने कहा है कि मामले में नियम संगत कार्रवाई की जायेगी.

2014 के बाद लाइसेंस नवीकरण नहीं

बीएसएल ने बोकारो एजुकेशनल सोसाइटी को जुलाई 1999 में लाइसेंस के तहत कैंपस सहित ओल्ड बीआइवी-8 सी बिल्डिंग आवंटित की थी, जिसका लाइसेंस नवीकरण आवंटी की ओर से निर्धारित शर्तों के अनुसार समय-समय पर किया जाना था. वर्ष 2014 के बाद बीएसएल की ओर से किये गये लगातार पत्राचार के बावजूद सोसाइटी ने लाइसेंस नवीकरण नहीं कराया, न ही बकाये का भुगतान किया.

सोसाइटी ने बिना अनुमति लिए किये कई बदलाव

बीएसएल प्रबंधन का कहना है कि लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन करते हुए संस्था द्वारा बिना अनुमति लिये जैन हॉस्पिटल के नाम से 50 बेड का एक अस्पताल चलाया जा रहा है. बीएसएल द्वारा आवंटित बिल्डिंग में भी बोकारो एजुकेशनल सोसाइटी ने बिना कोई अनुमति लिये बदलाव किया. परिसर के ओपन लैंड में अनधिकृत निर्माण कर लिया गया है. आवंटित परिसर में सोसाइटी द्वारा लाइसेंस एग्रीमेंट की शर्तों का उल्लंघन करते हुए अन्य व्यवसाय हो रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें