बीएसएल : इलाजरत कर्मी की मौत, नियोजन के लिए प्रदर्शन

बीएसएल प्रशासनिक भवन में एलएंडए विभाग में कार्यरत था सीताराम पासवान, सांसद ढुलू महतो पहुंचे, इडी पीएंडए से की बात, बीजीएच के मर्चरी में रखा हुआ है शव

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 12:36 AM

बोकारो. बीएसएल प्रशासनिक भवन में एलएंडए विभाग में कार्यरत सीताराम पासवान (स्टाफ नंबर 775380) की मौत के बाद नियोजन की मांग को लेकर कर्मियों ने गुरुवार को बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) में प्रदर्शन किया. इस दौरान सांसद ढुलू महतो भी बीजीएच पहुंचे. बीएसएल के इडी पीएंडए से बात की. शुक्रवार को 12 बजे तक का समय दिया गया. उसके बाद प्रदर्शन खत्म हो गया. सीताराम का शव बीजीएच के मर्चरी में रखा हुआ है. जानकारी के अनुसार सीताराम पासवान 17 जून को बी शिफ्ट में ड्यूटी कर रहे थे. इस दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी. ड्यूटी से उनको बोकारो जनरल अस्पताल ले जाया गया. उनके बेहतर इलाज के लिए उन्हें वेदांता रांची रेफर करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी थी. इस बीच 18 जून की शाम चार बजे उनकी मौत हो गयी. परिजन व कर्मियों की डिमांड है कि बीएसएल उनके आश्रित को नियोजन दे. इसी को लेकर कर्मी बीजीएच में प्रदर्शन कर रहे थे.

प्रदर्शन में ये थे शामिल

बीजीएच में प्रदर्शन के दौरान एमके अभिमन्यु, अनिल कुमार, साधु शरण गोप, सरोज कुमार, मनोज पासवान, दिलीप कुमार, परिंदा सिंह, संदीप आश, सुमन कुमार पासवान, अमन कुमार सहित दर्जनों कर्मी उपस्थित थे. उधर, प्रबंधन का कहना है कि कमेटी बनाकर मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद उचित कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version