बीएसएल : ई-0 के लिए डिप्लोमा होल्डर्स की पात्रता केवल एस-6 ग्रेड से करने की मांग

बोकारो इस्पात डिप्लोमाधारी कामगार यूनियन (बीड़ू) की विभागीय बैठक में बनायी गयी रणनीति

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2024 11:30 PM

बोकारो. बोकारो इस्पात डिप्लोमाधारी कामगार यूनियन (बीड़ू) की विभागीय बैठक मंगलवार को एसएमएस न्यू के विभागीय प्रतिनिधि सिद्धार्थ सेन की अध्यक्षता में बीएसएल कैंटीन में हुई. बैठक में विभागीय मुद्दों के साथ डिप्लोमा इंजीनियर्स के फ्यूचर ग्रोथ के मद्देनजर अधिकारी वर्ग की परीक्षा ई-0 के लिए डिप्लोमा होल्डर्स की पात्रता को केवल एस-6 ग्रेड से कराने को ले रणनीति बनायी गयी.

कर्मी प्रदीप कुमार को किया सम्मानित

इस दौरान प्रबंधन की ओर से दिव्यांग कर्मियों को डीओपीटी गाइडलाइन के अनुसार विशेष जरूरतों के लिए पूरे वर्ष चार विशेष छुट्टी व दिव्यांगता से जुड़े कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए पूरे वर्ष में 10 अतिरिक्त छूट्टी देने वाले सर्कुलर को बीएसएल में लागू करने को सराहा गया. इसके लिए विशेष रूप से सक्रिय कर्मी प्रदीप कुमार को यूनियन ने सम्मानित किया.

दिव्यांग

कर्मियों का सर्कुलर मार्च 2021 में आया था

यूनियन के महामंत्री संदीप कुमार ने कहा : सेल की तरफ से दिव्यांग कर्मियों को निष्पक्षता के साथ गाइडलाइन के तहत विशेष सुविधाएं देने के उद्देश्य से मार्च 2021 में सर्कुलर जारी किया गया था. इसमें डीओपीटी की गाइडलाइन के अनुसार सेल के सभी दिव्यांग कर्मियों को उनकी विशेष जरूरतों के लिए पूरे वर्ष चार विशेष छुट्टी का उल्लेख किया गया था.

यूनियन 2023 से ही हो रही थी वार्ता

श्री संदीप ने बताया कि बीएसएल को छोड़ सेल की अलग-अलग यूनिट में दिव्यांग कर्मियों को उक्त सुविधा दी जा रही थी. इसे लेकर अगस्त 2023 से ही यूनियन प्रबंधन के साथ लगातार वार्ता कर रही थी. संयुक्त महामंत्री प्रेमनाथ राम, कोषाध्यक्ष सोनू शाह, संगठन मंत्री ललित उरांव, नबा हेंब्रम, चंदन, निखिल, विपुल, अजीत कुमार, वरुण कुमार, बी प्रसाद, रामचरण, अर्जुन, वसीम, उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version