BOKARO NEWS : बीएसएल डीजीएम की कार तालाब में गिरी, अधिकारी की मौत, पुत्र बचा

BOKARO NEWS :बोकारो स्टील प्लांट में सीआरएम के डिप्टी जनरल मैनेजर (डीजीएम) मुनेंद्र कुमार (45 वर्ष) की मौत सड़क हादसे में शुक्रवार को हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2024 12:24 AM
an image

BOKARO NEWS :बोकारो स्टील प्लांट में सीआरएम के डिप्टी जनरल मैनेजर (डीजीएम) मुनेंद्र कुमार (45 वर्ष) की मौत सड़क हादसे में शुक्रवार को हो गयी. BOKARO NEWS : बोकारो स्टील प्लांट में सीआरएम के डिप्टी जनरल मैनेजर (डीजीएम) मुनेंद्र कुमार (45 वर्ष) की मौत सड़क हादसे में शुक्रवार को हो गयी. उनकी कार अनियंत्रित होकर एक तालाब में जा गिरी. मुनेंद्र का 14 वर्षीय पुत्र बबलू किसी तरह गेट खोलकर बाहर निकलने में सफल रहा, लेकिन कार में पानी भर जाने से मुनेंद्र कुमार की दम घुटने से मौत हो गयी. इस हादसे की सूचना मिलते ही बीएसएल प्लांट से लेकर घर तक कोहराम मच गया. पूजा की खुशी मातम में बदल गयी. घटना पश्चिम बंगाल के चास मोड़ पर हुई. शव को लेकर परिजन शनिवार को अपने पैतृक निवास पटना के लिए रवाना हो गये. जानकारी के अनुसार, डीजीएम मुनेंद्र कुमार शुक्रवार रात करीब 10 बजे तक बोकारो सेक्टर 04 पूजा पंडाल में परिवार के साथ थे. उन्होंने अपनी बेटी व पत्नी को सेक्टर-4 एफ स्थित अपने आवास पर छोड़ा. उसके बाद बेटे को लेकर पूजा पंडाल घूमने प. बंगाल की ओर निकल गये. रात के करीब 12 बजे चास मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर तालाब में जा घुसी. बोकारो से करीब 35 किलोमीटर दूर यह हादसा हुआ. क्षति हम सभी के लिए बहुत बड़ा सदमा : डीजीएम की मौत पर बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन ने शोक व्यक्त किया है. बोसा अध्यक्ष एके सिंह ने कहा कि मुनेंद्र कुमार के आकस्मिक निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. यह क्षति हम सभी के लिए बहुत बड़ा सदमा है. बोसा इस कठिन समय में उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता है. महासचिव अजय पांडेय ने भी संवेदना जताते हुए कहा कि हमने एक दयालु मित्र और एक अच्छे इंसान को खो दिया है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version