बीएसएल के डिप्लोमा इंजीनियरों का हल्ला बोल आज, ये हैं मांगें
बोकारो (सुनील तिवारी) : डिप्लोमा इंजीनियर्स फेडेरेशन ऑफ इस्पात (डेफी) के बैनर तले जूनियर इंजीनियर पदनाम के लिए आज बोकारो स्टील प्लांट सहित सेल के सभी यूनिट व माइंस के डिप्लोमा इंजीनियर सड़क पर काले झंडे व काले गुब्बारे के साथ प्रदर्शन करेंगे. इसमें बीएसएल सहित सेल के लगभग 8000 डिप्लोमा इंजीनियर शामिल होंगे.
बोकारो (सुनील तिवारी) : डिप्लोमा इंजीनियर्स फेडेरेशन ऑफ इस्पात (डेफी) के बैनर तले जूनियर इंजीनियर पदनाम के लिए आज बोकारो स्टील प्लांट सहित सेल के सभी यूनिट व माइंस के डिप्लोमा इंजीनियर सड़क पर काले झंडे व काले गुब्बारे के साथ प्रदर्शन करेंगे. इसमें बीएसएल सहित सेल के लगभग 8000 डिप्लोमा इंजीनियर शामिल होंगे.
बोकारो इस्पात संयंत्र के डिप्लोमा इंजीनियर ‘बोकारो इस्पात डिप्लोमाधारी यूनियन’ के बैनर तले आज शाम 4:30 बजे से 6:30 बजे तक गांधी चौक, सेक्टर-4 पर प्रदर्शन करेंगे. यूनियन के पदाधिकारियों का कहना है कि कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा. डेफी ने उच्च शिक्षित कर्मचारियों सहित अन्य कर्मचारियों को भी आंदोलन में शामिल होने की अपील की है. डिप्लोमा इंजीनियर सम्मानजनक पदनाम नहीं मिलने से नाराज हैं.
Also Read: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 31 जनवरी को, जानिए अभ्यर्थी कब से कर सकेंगे परीक्षा केंद्र का चयन
इसलिए नाराज हैं डिप्लोमा इंजीनियर
– सेल के अधिकारियों से लेकर सभी सीईओ का पदनाम बदल गया. एक मीटिंग में ही फैसला हो गया
– डिप्लोमा इंजीनियर्स का पदनाम बदलने का आदेश पूर्व इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने 2017 में दिया, जिस पर आज तक अमल नहीं हो सका
– इसकी मांग सेल इकाइयों के करीब आठ हजार डिप्लोमा इंजीनियर लगातार कर रहे हैं
– सुनवाई नहीं होने पर अब उत्पादन को ठप करने पर विचार
– सेल इकाइयों में चलेगा असहयोग आंदोलन
– संयंत्र के अंदर उग्र प्रदर्शन, टूल डाउन, वर्क-टू- रूल, सामूहिक अवकाश व हड़ताल की चेतावनी
Posted By : Guru Swarup Mishra