Loading election data...

बीएसएल : फ्लेक्सिबल टाइमिंग के साथ रेगुलर बीटेक कर सकते हैं डिप्लोमा कर्मी

गुरु गोविंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटी टेक्निकल कैंपस, कांड्रा की ओर से गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल-सेक्टर 5 में विशेष काउंसिलिंग

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 11:28 PM

बोकारो. बोकारो स्टील प्लांट में कार्यरत डिप्लोमा कर्मचारियों को आगे की पढ़ाई करने के लिए फ्लेक्सिबल टाइमिंग के साथ रेगुलर बीटेक में नामांकन के लिये बोकारो इस्पात डिप्लोमाधारी कामगार यूनियन (बीड़ू) के आग्रह पर गुरु गोविंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटी टेक्निकल कैंपस, कांड्रा की ओर से गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल-सेक्टर 5 में विशेष काउंसिलिंग की व्यवस्था सोमवार को की गयी. यूनियन के महामंत्री संदीप कुमार ने कहा कि वर्ष 2013 से एएमआइइ की डिग्री का मामला कोर्ट में लंबित होने के कारण प्रोफेशनल डिप्लोमा इंजीनियर्स अपनी आगे की पढ़ाई नहीं कर पा रहे थे. इस परेशानी को ध्यान में रखते हुए बोकारो इस्पात डिप्लोमा धारी कामगार यूनियन द्वारा जीजीइएसटीसी के डायरेक्टर प्रियदर्शी जरुआर से संपर्क किया गया. इसके बाद आगे की कार्यवाही की गयी. श्री संदीप ने बताया कि जीजीइएसटीसी से संयुक्त रूप में लगातार झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी व एआइसीटीइ को पत्राचार व विभिन्न माध्यमों से डिप्लोमा इंजीनियर्स की इन समस्याओं से अवगत कराया जाता रहा. अंतत: 2023 में एआइसीटीई द्वारा जारी प्रोसेस हैंडबुक 2023-24 के गाइडलाइन में प्रोफेशनल डिप्लोमा इंजीनियर के लिए फ्लेक्सिबल टाइमिंग के साथ रेगुलर बीटेक करने का उल्लेख किया गया. श्री संदीप ने कहा कि इसके साथ ही प्रोफेशनल डिप्लोमा इंजीनियर्स के लिए रेगुलर बीटेक करने की यह व्यवस्था पूरे देश में लागू हो गयी. यूनियन के अध्यक्ष रविशंकर ने कहा कि काउंसिलिंग के दौरान मेकैनिकल, इलेक्ट्रिकल व सिविल ब्रांच के लिए क्रमशः 30-30 सीटों के लिए नामांकन लिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version