बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट सहित सेल के दिव्यांग कर्मचारियों व अधिकारियों को अतिरिक्त परिवहन भत्ता मिलेगा. इसको लेकर बोकारो स्टील की वरिष्ठ प्रबंधक (कार्मिक-नियम) ऋचा कुणाल ने बुधवार को सर्कुलर जारी किया है. इससे लाभान्वित होनेवाले बीएसएल के लगभग तीन सौ दिव्यांग कर्मियों व अधिकारियों में खुशी की लहर है. बीएसएल (सेल) के दिव्यांग कर्मचारी व अधिकारी अतिरिक्त परिवहन भत्ता की मांग कर रहे थे. गाइडलाइन के मद्देनजर दिव्यांगजनों को अतिरिक्त परिवहन भत्ता के भुगतान व विस्तार करने का निर्णय लिया गया है.
बोकारो डिप्लोमाधारी यूनियन ने कहा : संघर्ष की जीत
इधर, बोकारो डिप्लोमाधारी यूनियन-बीडू ने कहा कि तीन माह पूर्व की हमारी मांग पर अमल हुआ है. यह संघर्ष की जीत है. यूनियन के महामंत्री संदीप कुमार ने कहा : प्रतिष्ठान के दिव्यांग कार्मिकों को डीपीई की गाइडलाइन के अनुसार एडिशनल ट्रांसपोर्ट अलाउंस दिलाने के लिए बीडू प्रयासरत था.
सेल के दिव्यांग कार्मिकों को कितना मिलेगा लाभ
कार्यकारी व गैरकार्यकारी को वास्तविक उपस्थिति के प्रतिदिन 65 रु का अतिरिक्त परिवहन भत्ता (कम से कम न्यूनतम 975 रु प्रति माह व अधिकतम सत्रह सौ रु प्रतिमाह) का भुगतान, पीडब्ल्यूडी श्रेणी में बीएसएल-सेल के जो कर्मी व अधिकारी 21.02.2022 और सर्कुलर जारी होने की तारीख तक कंपनी के रोल पर थे, वे इस दायरे में आयेंगे. अतिरिक्त राशि कर्मचारियों को भुगतान किये जाने वाले भत्ते/सब्सिडी यदि कोई हो, तो उसका स्थान ले लेगी. कर्मचारियों को देय परिवहन भत्ते की उक्त अतिरिक्त राशि कैफेटेरिया दृष्टिकोण की समग्र सीमा से बाहर रखी जायेगी. उपरोक्त सुविधा 21.02.2022 से प्रभावी होगी.
Also Read: नीति आयोग की डेल्टा रिपोर्ट जारी, शिक्षा में बोकारो अव्वल, देश में चौथा स्थान