25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएल कर्मी पीयूष कुमार के आश्रित को मिला नियोजन पत्र

ड्यूटी के दौरान तबीयत हुई थी खराब, इलाज के दौरान मौत, बीएसएल के एडीएम भवन अकाउंट विभाग में थे कार्यरत

बोकारो, बोकारो इस्पात संयंत्र के एडीएम भवन स्थित अकाउंट विभाग में कार्यरत पीयूष कुमार की मृत्यु के बाद आश्रित को नियोजन पत्र मिला. बताते चलें कि 20 जुलाई को कार्य के दौरान पीयूष कुमार की तबीयत खराब हो गयी थी. इसके बाद विभाग के पदाधिकारी व अन्य ने उन्हें इलाज के लिए बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) में एडमिट कराया. चिकित्सकों ने ब्रेन हेमरेज की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मेडिका (रांची) रेफर किया. 18 अगस्त को इलाज के दौरान पीयूष कुमार की मृत्यु हो गयी. इसके बाद परिजनों ने उनके शव को बीजीएच स्थित मर्चरी में रख कर बीएसएल प्रबंधन से नियोजन की मांग की. इस मांग पर बीएसएल प्रबंधन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नियोजन पत्र परिजनों को सौंप दिया. नियोजन पत्र सौंपते समय धनबाद सांसद प्रतिनिधि मंटू राय, लालजी महतो, राजेश महतो, साधुशरण गोप, राजेश महतो, सुनील कुमार महतो चंद्रकांत महतो, बसंत कुमार, विनय कुमार, मदन महतो व अन्य मौजूद थे.

ठेका मजदूर संतोष मिश्रा के आश्रित को मिला नियोजन पत्र

बीएसएल हॉट स्ट्रिप मिल विभाग में कार्यरत रहे दिवंगत संतोष मिश्रा के आश्रित को सोमवार को नियोजन पत्र मिला. बताते चलें कि 17 सितंबर 2023 को कार्य के दौरान दुर्घटना में संतोष चोटिल हुए थे. इसके बाद प्लांट मेडिकल यूनिट ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. संतोष मिश्रा की मृत्यु के बाद आश्रितों ने नियोजन की मांग की. उस समय प्रबंधन ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट को आधार मानकर नियोजन देने की बात कही थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी चोट लगना बताया गया था. इसके बाद प्रक्रियागत विलंब के कारण समय लग गया. लगभग एक साल के संघर्ष के बाद प्रबंधन ने आश्रित को नियोजन पत्र सौंपा. क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ के महामंत्री डॉ संग्राम सिंह ने इसमें अहम भूमिका निभायी. ऑफर लेटर देने के दौरान बीपी सिंह, पवन पांडेय, अनिल कुमार सिंह, रंजेश कुमार सिंह, सुनील चौधरी, सौरव पटेल, कुमार कुंतल, एसके सिंह, शत्रुंजय कुमार, मधेश सिंह, वी शर्मा व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें