BSL के 10 हजार कर्मियों ने बिना बोनस के मनाई दुर्गा पूजा, नयी दिल्ली में एनजेसीएस की तीसरी बैठक
BSL के 10 हजार सहित सेल के 52 कर्मियों ने बिना बोनस (Bonus) के ही दुर्गा पूजा मनाया. इसका असर पूजा मेला सहित सिटी सेंटर-सेक्टर चार के अलावा बोकारो-चास के बाजार पर भी दिखा. नयी दिल्ली में एनजेसीएस की तीसरी बैठक होने वाली है.
Bokaro News: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के 10 हजार सहित सेल के 52 कर्मियों ने बिना बोनस (Bonus) के ही दुर्गा पूजा मनाया. इसका असर पूजा मेला सहित सिटी सेंटर-सेक्टर चार के अलावा बोकारो-चास के बाजार पर भी दिखा. मेला के मीना बाजार में इक्का-दुक्का लोग हीं खरीदारी के लिये पहुंचे. इसी तरह, सिटी सेंटर सहित बोकारो-चास के बाजार में चहल-पहल नहीं दिखी. मतलब, दुर्गा पूजा बिना बोनस के ही पार हो गया. बाजार को बोनस का इंतजार है. इधर, बीएसएल कर्मी भी बोनस की राशि का वेट कर रहे है, ताकि कुछ खास खरीदारी हो.
बोनस को लेकर एनजेसीएस की तीसरी बैठक
बोनस (Bonus) को लेकर एनजेसीएस की तीसरी बैठक 10 अक्टूबर को नयी दिल्ली में होने वाली है. बैठक में प्रबंधन व यूनियन के बीच अगर राशि पर सहमति बन जाती है, तो 20 अक्टूबर तब बोनस की राशि का भुगतान होने की संभावना है. ऐसे में बीएसएल कर्मचारी दीपावली व छठ के मौके पर बोनस की राशि से खरीदारी करेंगे. बोनस की राशि से सभी कर्मी कुछ-न-कुछ खरीदारी करते हैं, जैसे कपड़े, इलेक्ट्रोनिक्स-इलेक्ट्रीक सामान आदि. इसको लेकर दुकानदार भी तैयारी करते हैं, जो दुर्गा पूजा में धरी-की-धरी रह गयी.
Also Read: World Mental Health Day: झारखंड में दो-दो मनोचिकित्सा संस्थान, पर 90 मनोचिकित्सकों के भरोसे
1171 करोड़ अधिक कैश कलेक्शन, राशि को ले प्रबंधन पर दबाव बढ़ा
दूसरी तिमाही के अंतिम माह सितंबर में सेल ने 9255 करोड़ का कैश कलेक्शन का टार्गेट तय किया था. 30 सितंबर तक 10426 करोड़ का कलेक्शन किया. मतलब, इस महीने भी कंपनी ने तय टार्गेट से 1171 करोड़ अधिक कैश कलेक्शन किया है. सितंबर महीने में भी सेल ने बीते महीनों की तरह टार्गेट से अधिक कारोबार किया. बीएसएल-सेल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि एक लाख करोड़ से अधिक का कलेक्शन हुआ. इससे बोनस राशि तय करने को लेकर बीएसएल-सेल प्रबंधन पर दबाव बढ़ गया है.
सितंबर के कारोबार को देखते हुए 10 की बैठक में मांगेंगे जवाब
सितंबर के कारोबार को देखते हुए एनजेसीएस में शामिल यूनियन नेता अब बोनस राशि तय करने के लिए 10 अक्टूबर को होने वाली बैठक में प्रबंधन को घेरने की तैयारी में है. बोकारो इस्पात कामगार यूनियन-एटक के महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने गुरूवार को कहा : हर बार बैठक शुरू होने पर प्रबंधन उन पर (यूनियनों के प्रतिनिधि) पर दबाव बनाने के लिए कमजोर मार्केट व खराब आर्थिक स्थिति की हवाला देता है. 10 अक्तूबर की बैठक में हर महीने हो रहे उम्मीद से अधिक कारोबार को लेकर सवाल करेंगे.
प्रबंधन 21 से 26 तक हजार तक बढ़ा
बोनस राशि तय करने के लिए अब तक दो बैठक हो चुकी है. लेकिन, दोनों पक्षों में सहमति नहीं बन पाने की वजह से मामला अटका हुआ है. प्रबंधन ने 21 हजार के साथ प्रस्ताव की शुरूआत की. वहीं यूनियनों ने 64 हजार बोनस की डिमांड की. निगोशिएशन के बाद प्रबंधन बोनस राशि 26 हजार तक बढ़ा चुका है. वहीं, यूनियन नेता 45 हजार बोनस की मांग कर रहे हैं. फिलहाल, बोनस की राशि नहीं मिल पायी है. इस बीच दुर्गा पूजा पार हो गया है. अब कर्मियों को दीवाली व छठ के लिये बोनस की राशि का इंतजार है.
2559 करोड़ के कैश कलेक्शन के साथ दूसरे पायदान पर रहा बीएसएल
सितंबर में इकाईवार कैश कलेक्शन
-
इकाई कैश कलेक्शन
-
भिलाई स्टील प्लांट 2748 करोड़
-
बोकारो स्टील प्लांट 2559 करोड़
-
राउरकेला स्टील प्लांट 2438 करोड़
-
इस्को बर्नपुर प्लांट 1257 करोड़
-
दुर्गापुर स्टील प्लांट 1162 करोड़
-
सेलम स्टील प्लांट 159 करोड़
-
एलॉय स्टील प्लांट 86 करोड़
-
विश्वेश्वरैया स्टल प्लांट 17 करोड़
लक्ष्य : 9255 करोड़
कुल : 10426 करोड़
रिपोर्ट: सुनील तिवारी, बोकारो