25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएल कर्मियों को आठ प्रतिशत मिलेगा एसइएसबीएफ का लाभांश

कोलकाता में हुई एसइएसबीएफ की मैनेजिंग ट्रस्टी की 84वीं बैठक, वित्त वर्ष 2024-25 में आठ फीसदी लाभांश देने का लिया गया निर्णय

बोकारो. बोकारो स्टील प्लांट सहित सेल के कर्मचारियों और अधिकारियों को सेल इंप्लाइ सुपरएन्युएशन बेनिफिशिएशन फंड (एसइएसबीएफ) का आठ प्रतिशत लाभांश मिलेगा. एसइएसबीएफ की मैनेजिंग ट्रस्टी की 84वीं बैठक कोलकाता में सोमवार को हुई. इसमें वित्त वर्ष 2024-25 में आठ फीसदी लाभांश देने का निर्णय लिया गया. बताते चलें कि पिछले वर्ष में यह लाभांश 8.2% था. बैठक में मैनेजिंग ट्रस्टी व सेफी चेयरमैन नरेंद्र कुमार बंछोर ने कार्मिकों को अपना अंशदान अपने एनपीएस अकाउंट में निवेश करने का सुझाव दिया, जिससे अधिक लाभांश प्राप्त होने की उम्मीद रहेगी व कर-लाभ प्राप्त होगा. श्री बंछोर ने बताया कि कार्मिकों के लिए एनपीएस में निवेश का विकल्प बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की अगली बैठक में अनुमोदित हो सकता है. इधर, बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि रिटर्न बहुत कम है. निवेश के तरीकों को ठीक करने की जरूरत है, तब लाभांश बढ़ेगा. पीएफ ट्रस्ट में रिटर्न इससे अधिक आ रहा है.

भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ के कार्यकारी समिति की बैठक

बोकारो. भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ के कार्यकारी समिति की बैठक सोमवार को प्रधान कार्यालय सेक्टर- 4 जी, आवास संख्या 3175 में की गयी. अध्यक्षता वरीय उपाध्यक्ष सत्यनारायण ठाकुर ने की. कमलेश कुमार को कार्यकारी अध्यक्ष, सुरेंद्र महतो को कार्यकारी महामंत्री, मनोज कुमार सिंह उपाध्यक्ष, दिनेश मांझी उपाध्यक्ष, अशोक कुमार शर्मा को कार्यालय मंत्री के पद पर मनोनयन किया. महामंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि बोकारो इस्पात संयंत्र के सभी विभागों में भी विभागीय कमेटी का पुनर्गठन किया जायेगा. मौके पर वरीय संयुक्त महामंत्री शंभू कुमार, संगठन मंत्री राम अश्लोक शर्मा, उप कोषाध्यक्ष सुशील कुमार सिंह, कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार सिन्हा, मंतोष कुमार, दिलीप कुमार, संतोष टाइगर, अमीर परवेज आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें