Good News : बीएसएल-सेलकर्मियों को नवंबर की सैलरी के साथ मिलेगा लीव इनकैशमेंट, 70 हजार कर्मी होंगे लाभान्वित, सेल प्रबंधन ने जारी किया सर्कुलर
Good News : बोकारो (सुनील तिवारी) : बोकारो स्टील प्लांट के कर्मियों को नवंबर की सैलरी के साथ अर्जित अवकाश नगरीकरण सुविधा (लीव इनकैशमेंट) मिलेगा. बीएसएल-सेल कर्मियों के लीव इनकैशमेंट की सुविधा बहाल हो गयी है. सेल प्रबंधन ने इससे संबंधित सर्कुलर मंगलवार को जारी कर दिया. लीव इनकैशमेंट की सुविधा 2015 से बंद थी. इससे बीएसएल के 12000 सहित सेल के लगभग 58 हजार से ज्यादा इस्पातकर्मी लाभान्वित होंगे. इसके लिये 27 नवंबर तक आवेदन करना है.
Good News : बोकारो (सुनील तिवारी) : बोकारो स्टील प्लांट के कर्मियों को नवंबर की सैलरी के साथ अर्जित अवकाश नगरीकरण सुविधा (लीव इनकैशमेंट) मिलेगा. बीएसएल-सेल कर्मियों के लीव इनकैशमेंट की सुविधा बहाल हो गयी है. सेल प्रबंधन ने इससे संबंधित सर्कुलर मंगलवार को जारी कर दिया. लीव इनकैशमेंट की सुविधा 2015 से बंद थी. इससे बीएसएल के 12000 सहित सेल के लगभग 58 हजार से ज्यादा इस्पातकर्मी लाभान्वित होंगे. इसके लिये 27 नवंबर तक आवेदन करना है.
सेल सहित बोकारो इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों के लिए अर्जित अवकाश नगरीकरण सुविधा (लीव इनकैशमेंट) दोबारा मंगलवार से शुरू हो गयी. सेल प्रबंधन ने वित्तीय स्थिति ठीक नहीं होने का हवाला देते हुये यह सुविधा नवंबर 2015 से बंद कर दी थी. बीएसएल-सेल कर्मी इसकी डिमांड लंबे अरसे से कर रहे थे. कुछ दिनों पहले हुई सेल-सेफी की बैठक में भी यह मामला प्रमुखता के साथ उठाया गया था. सुविधा बहाल होने से इस्पातकर्मियों में खुशी है.
बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन-बोसा के अध्यक्ष एके सिंह ने कहा कि सेल सेफी की बैठक में बकाये पीआरपी के भुगतान का मामला उठा था, बकाया पीआरपी का भुगतान हो गया. अधिकारियों के सीएल का मामला उठाया गया था. अब अधिकारी एक साथ छह: सीएल ले सकते हैं. बैठक में लीव इनकैशमेंट पर भी चर्चा हुई थी. यह सुविधा भी बहाल हो गयी. इसके लिये सेल चेयरमैन को बोसा की ओर से बधाई है. उम्मीद है जल्द वेतन समझौता भी होगा.
लीव एनकैशमेंट कर्मियों की महत्वपूर्ण सुविधा है. इससे कर्मियों को आर्थिक है. यह बंद होने से कर्मियों को शैक्षणिक सत्र की शुरुआत में परेशानी होती थी. छुट्टियों के नगदीकरण सुविधा बंद किये जाने से वरिष्ठ कर्मियों की छुट्टियां लैप्स हो रही थी. कर्मियों के ईएल व एचपीएल मिलाकर 300 छुट्टियों का नगदीकरण सेवानिवृत्ति के समय होता है. इसके ऊपर सालाना आधार पर मिलने वाली छुट्टियों को प्रबंधन निरस्त कर देती है. यह कर्मचारियों के लिए एक बड़ी राहत है.
Posted By : Guru Swarup Mishra